नूरपुर: देश में कोविड-19 महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. जिला कांगड़ा के नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया ने विधायक निधि से नूरपुर अस्पताल के लिए स्टीम सेनिटाइजर, सफाई मशीन और लॉन्ड्री मशीनें भेंट की. इन सभी मशीनों की कुल लागत लगभग 28 लाख रुपये बताई जा रही है.
स्टीम सेनिटाइजर मशीन को अस्पताल के मुख्य गेट पर लगया गया है. इस मशीन से अस्पताल में आने जाने वाले लोगों और हर मरीज के साथ-साथ उसके तीमारदार को भी सेनिटाइज किया जाएगा. इससे किसी भी व्यक्ति में वायरस फैलने का खतरा नहीं रहेगा.
विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की पहली मशीन नूरपुर अस्पताल में स्थापित की गई है. इस मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के साथ-साथ उन्हें चिंतामुक्त करना है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तरह की दो मशीनें मेडिकल कॉलेज टांडा और एक मशीन चंबा अस्पताल के लिए भेंट करेंगे, ताकि वहां पर आने वाले लोगों को भी वायरस व कीटाणुओं के खतरे से चिंतामुक्त किया जा सके.
इसके साथ ही विधायक राकेश पठानिया ने अस्पताल में सफाई के लिए स्क्रब मशीन भी भेंट की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल में बेहतर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए हर फ्लोर के लिए ये मशीन उपलब्ध करवाने के प्रयास करेंगे. इसके अलावा विधायक ने रोगियों के बिस्तरों की सफाई और अन्य जरूरी ड्रेसों की मशीनों से धुलाई सुनिश्चित बनाने के लिए भी मशीन अस्पताल को दी. इस मशीन से कपड़ों की धुलाई के अलावा इनको सुखाने व प्रेस की सुविधा भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कोविड-19 को हराने के लिए पुलिस का नया प्रयास, डीएसपी ने गाया ये गाना