नूरपुर/कांगड़ा: बीते दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी. इसी को लेकर आज आज ब्लॉक कांग्रेस नूरपुर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सभी ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि भारतीय सेना पर पूरे देश को गर्व है. हमारी सेनाओं के शौर्य के आगे पूरी दुनिया नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि हमारी तीनों सेनाओं के पराक्रम के चलते देश की एक इंच जमीन भी कोई हमसे छीन नहीं सकता. सीमा पर भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए तैनात है. इसके चलते ही देश का हर व्यक्ति सुरक्षित है.
अजय महाजन ने कहा कि गलवान घाटी चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में प्रदेश का जवान अंकुश ठाकुर भी शामिल था, जोकि जिला हमीरपुर से संबंध रखता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों को पचास लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है. उसी तर्ज पर प्रदेश सरकार भी सैनिकों को वहीं सम्मान दे.
अजय महाजन ने कहा कि लोगों को चाइनीज सामान के बहिष्कार की जरूरत है. साथ ही देश में लगने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट्स में चाइनीज कंपनियों को भी बॉयकॉट करें.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना से संक्रमित 6 लोग हुए स्वस्थ, जिला में अब 97 एक्टिव केस
ये भी पढ़ें: मानसून से निपटने के लिए MC धर्मशाला तैयार, ड्रेनेज सिस्टम को बनाया जा रहा बेहतर