धर्मशाला: जिला कांगड़ा में रोजोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है. रविवार को भी कांगड़ा में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में चार नए मामले आए हैं और सात लोगों ने कोरोना को मात दी है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से शाहपुर के रूलेहड़ गांव की 44, 23, 21, 18 वर्ष की महिलाएं व आठ साल का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है. पांचों की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. वहीं, 31 जुलाई को जम्मू से आया सेना का जवान भी पॉजिटिव पाया गया है.
यह हार चक्कियां गांव का रहने वाला है. इसके अलावा इंदौरा के बहादपुर गांव का 66 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है. इन दोनों को भी धर्मशाला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, एक अगस्त को पठानकोट से आया एक 37 वर्षीय सेना का जवान भी पॉजिटिव पाया गया है.
यह इंदौरा के बदूखर गांव का रहने वाला है और उसे सैन्य अस्पताल पठानकोट शिफ्ट किया गया है. वहीं, शाहपुर के रैत का एक 34 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव आया है, उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.
जिला कांगड़ा में सात लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें एक 38 वर्षीय सेना का जवान, बैजनाथ का 52 साल का व्यक्ति, पालमपुर के मौली गांव की 52 वर्षीय महिला, फतेहपुर के हटली गांव का 22 वर्षीय युवक, बैजनाथ के मंदेहड़ गांव की 41 वर्षीय महिला, पालमपुर के 20 वर्षीय युवक व गंगथ की 32 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात दी है. अब जिला कांगड़ा में करोरोना के कुल 529 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 419 स्वस्थ और 107 एक्टिव केस हैं.
पढ़ेें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ