ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए धर्मशाला और मैक्लोडगंज तैयार, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी कसी कमर - Himachal Tourism

New Year Celebration in Dharamshala: नए साल के जश्न को लेकर धर्मशाला पुलिस ने अभी से सुरक्षा-व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में नया साल मनाने देश-विदेशों से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

vehicle checking in Dharamshala
नए साल के जश्न के लिए धर्मशाला और मैक्लोडगंज तैयार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 4:47 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. मैक्लोडगंज और धर्मशाला में सुरक्षा को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा रहने वाला है. दरअसल, नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर अभी से ही देश-विदेशों से भारी संख्या में पर्यटकों ने धर्मशाला का रुख करना शुरू कर दिया है, जिसको लेकर पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि धर्मशाला और मैक्लोडगंज में काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या बनती है, जिस पर धर्मशाला पुलिस ने अभी से कार्य करना शुरु कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को धर्मशाला सदर थाना के एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर ने एक टीम के साथ कई जगहों पर नाके लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने पर जागरुक किया. साथ ही वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने की सलाह दी. नए साल के आगमन के दौरान होने वाले समारोहों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस अभी से मुस्तैद हो गई है. गौरतलब है कि पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में नए साल के पहले संध्या पर ही देश सहित विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है.

सदर थाना धर्मशाला के एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नव वर्ष की खुशी में पर्यटकों को शांति के साथ जश्न मनाते हुए सभी नियमों का पालन करना होगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना शुरु कर दिया है.

सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि वह बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की हर संभव मदद करे, लेकिन अगर किसी ने सड़कों में आकर हुड़दंग मचाया तो पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विवश होना पड़ेगा है. उन्होंने कहा कि पर्यटक नववर्ष का स्वागत खुशी से करें. रात दस बजे के बाद ओपन डीजे नहीं बजेगा, इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए धर्मशाला और मैक्लोडगंज में अधिक सुरक्षा जवान ट्रैफिक के लिए तैनात होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में माइनस में पहुंचा तापमान, जमने लगे झरने, कड़ाके की ठंड, धुंध का रेड अलर्ट

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. मैक्लोडगंज और धर्मशाला में सुरक्षा को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा रहने वाला है. दरअसल, नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर अभी से ही देश-विदेशों से भारी संख्या में पर्यटकों ने धर्मशाला का रुख करना शुरू कर दिया है, जिसको लेकर पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि धर्मशाला और मैक्लोडगंज में काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या बनती है, जिस पर धर्मशाला पुलिस ने अभी से कार्य करना शुरु कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को धर्मशाला सदर थाना के एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर ने एक टीम के साथ कई जगहों पर नाके लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने पर जागरुक किया. साथ ही वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने की सलाह दी. नए साल के आगमन के दौरान होने वाले समारोहों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस अभी से मुस्तैद हो गई है. गौरतलब है कि पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में नए साल के पहले संध्या पर ही देश सहित विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है.

सदर थाना धर्मशाला के एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नव वर्ष की खुशी में पर्यटकों को शांति के साथ जश्न मनाते हुए सभी नियमों का पालन करना होगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना शुरु कर दिया है.

सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि वह बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की हर संभव मदद करे, लेकिन अगर किसी ने सड़कों में आकर हुड़दंग मचाया तो पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विवश होना पड़ेगा है. उन्होंने कहा कि पर्यटक नववर्ष का स्वागत खुशी से करें. रात दस बजे के बाद ओपन डीजे नहीं बजेगा, इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए धर्मशाला और मैक्लोडगंज में अधिक सुरक्षा जवान ट्रैफिक के लिए तैनात होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में माइनस में पहुंचा तापमान, जमने लगे झरने, कड़ाके की ठंड, धुंध का रेड अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.