धर्मशाला: धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच मैच खेला जाना है, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आज रविवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में जमकर नेट अभ्यास किया. दरअसल, होने वाले मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस के लिए नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे. इस बीच नीदरलैंड के खिलाड़ियों को होटल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया, उसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में वार्मआप किया और मैच को जीतने के लिए नेट पर जमकर पसीना बहाया. वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान टैम्पा बाबूमा ने स्टेडियम में जाकर पिच का मुआयना भी किया और अपने कोच के साथ इस बात की भी जानकारी ली कि आखिर क्रिकेट मैच के दौरान इस पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है और इस पिच से टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज किस तरह से मदद ले सकते हैं.
बता दें कि नीदरलैंड की टीम अभी तक इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट की बात करे तो नीदरलैंड की टीम अब तक हुए मुकाबलों में जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई है. वहीं, नीदरलैंड की टीम का वन डे वर्ल्डकप के पॉइंट टेबल पर भी पॉइंट जीरो है और नीदरलैंड की टीम आठवें पायदान पर खड़ी है. ऐसे में अब नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले मैच को जीतने के मकसद से मैदान में उतरेगी,ताकि वह वर्ल्डकप के पॉइंट टेबल पर भी अपनी उपर जगह बना सके.
वहीं, बात अगर साउथ अफ्रीका टीम की कि जाए तो साउथ अफ्रीका टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में है और फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम वन डे वर्ल्डकप पॉइंट टेबल पर तीसरे पायदान पर है. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़े मार्जिन से हराकर धर्मशाला पहुंची है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम को चार पॉइंट मिल चुके है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि नीदरलैंड की टीम इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट में अपना खाता खोल पाती है या नहीं.