ETV Bharat / state

धर्मशाला में 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, लोगों से नियम पालन की अपील - kangara news

धर्मशाला में सोमवार को आरटीओ परिसर से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया.

National Road Safety Month started in dharamshala
धर्मशाला में 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:36 PM IST

धर्मशाला: सुरक्षित सफर के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को आरटीओ परिसर से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. आरटीओ कार्यालय से आरंभ हुई यह जागरूकता रैली शहीद स्मारक, पुलिस लाइन से होते हुए वापस कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई. जिसके माध्यम से लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. एडीसी ने बताया कि जागरूकता माह के तहत अब अगले 30 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को सुरक्षित सफर के लिए नियम बताए जाएंगे. इसके लिए परिवहन विभाग अन्य विभागों का भी सहयोग लेगा. कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एडीसी ने लोगों से सड़क पर चलने के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की.

वीडियो.

नियम पालन की अपील

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय रात को डिप्पर का प्रयोग करें, रैश ड्राइविंग से बचें और ओवरटेकिंग भी सावधानी से करें. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं, न ही किसी को गाड़ी चलाने दें. हमेशा कार में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करना चाहिए. एडीसी ने दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने के साथ उनकी पूरी पालना करने के लिए उपहार स्वरूप हेलमेट देकर प्रेरित किया.

17 फरवरी चलेगा कार्यक्रम

एडीसी राहुल कुमार ने कहा कि नेशनल रोड़ सेफ्टी कार्यक्रम के तहत जिला कांगड़ा में एक माह के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. 17 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा. इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर फोकस रहेगा. सभी को यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे जागरूक किया जाएगा. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालान या जुर्माने से भी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, लेकिन दूसरा जागरूकता से भी इन चीजों को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ, CM बोले: चालान से बचने के लिए नियमों का पालन करते हैं लोग

धर्मशाला: सुरक्षित सफर के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को आरटीओ परिसर से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. आरटीओ कार्यालय से आरंभ हुई यह जागरूकता रैली शहीद स्मारक, पुलिस लाइन से होते हुए वापस कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई. जिसके माध्यम से लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. एडीसी ने बताया कि जागरूकता माह के तहत अब अगले 30 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को सुरक्षित सफर के लिए नियम बताए जाएंगे. इसके लिए परिवहन विभाग अन्य विभागों का भी सहयोग लेगा. कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एडीसी ने लोगों से सड़क पर चलने के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की.

वीडियो.

नियम पालन की अपील

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय रात को डिप्पर का प्रयोग करें, रैश ड्राइविंग से बचें और ओवरटेकिंग भी सावधानी से करें. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं, न ही किसी को गाड़ी चलाने दें. हमेशा कार में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करना चाहिए. एडीसी ने दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने के साथ उनकी पूरी पालना करने के लिए उपहार स्वरूप हेलमेट देकर प्रेरित किया.

17 फरवरी चलेगा कार्यक्रम

एडीसी राहुल कुमार ने कहा कि नेशनल रोड़ सेफ्टी कार्यक्रम के तहत जिला कांगड़ा में एक माह के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. 17 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा. इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर फोकस रहेगा. सभी को यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे जागरूक किया जाएगा. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालान या जुर्माने से भी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, लेकिन दूसरा जागरूकता से भी इन चीजों को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ, CM बोले: चालान से बचने के लिए नियमों का पालन करते हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.