धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के चुनाव में मेयर के पद पर कांग्रेस की नीनू शर्मा और डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी की तेजिंदर कौर चुनी गई है. उलटफेर के बीच हुए चुनाव में कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार नीनू शर्मा को 9 वोट और डिप्टी मेयर अनुराग कुमार को भी 9 वोट मिले. वहीं, बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार मोनिका और डिप्टी मेयर तेजिंदर कौर को भी 9 वोट मिले. इसके बाद टॉस हुआ, जिसमें कांग्रेस की नीनू शर्मा मेयर और बीजेपी की तेजिंदर कौर डिप्टी मेयर चुनी गई.
बता दें कि इस बार मेयर पद महिला के लिए ओपन रखा गया था. जिसमें 12 महिला पार्षदों में मुकाबला हुआ. वहीं, डिप्टी मेयर का पद पुरुष पार्षद के लिए ओपन होने के चलते पांच पार्षद इस पद के लिए मैदान में उतरे थे. नगर निगम चुनाव को लेकर सुबह से ही भाजपा और कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी थी. अलग-अलग होटलों में दोनों पार्टियों के नेताओं और उनके समर्थकों के साथ चर्चा का दौर जारी रहा. चुनाव को लेकर जब शुरू में भाजपा के 10 पार्षद चुनाव हाल में पहुंचे तब तक लग रहा था कि दोनों पदों पर भाजपा कायम हो जाएगी.
भाजपा इस चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित किया हुआ था और निगम के होटल में पत्रकार वार्ता के लिए पूरा माहौल तैयार किया हुआ था, लेकिन चुनावी परिणाम सामने आने के बाद भाजपा को मेयर पद से हाथा धोना पड़ा और उसके खाते में डिप्टी मेयर का पद ही आया, जिससे भाजपा विधायकों और नेताओं के चेहरों पर निराशा देखी गई. कांग्रेस की और से धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी इस चुनाव में मतदान किया, जबकि नगर निगम के चुनाव पर्यवेक्षक और पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली अपने समर्थकों के नगर निगम धर्मशाला के बाहर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: नगर निगम धर्मशाला को अगले माह मिलेंगे नए मेयर और डिप्टी मेयर, अगले सप्ताह से हो सकते हैं चुनाव