कांगड़ा: जिला कांगड़ा की उप तहसील गंगथ के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर स्कूल में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि स्कूल के बच्चे धरने पर बैठ गए.
बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने से फिजिक्स टीचर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था. बताया जा रहा है कि छात्राओं के आरोपों के बाद शिक्षक को दिल का दौरा पड़ गया है और उसे नूरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक लैब में बुलाकर असेसमेंट के नाम पर धमकी देकर उनके साथ गंदी हरकतें करता था.
बुधवार को स्कूल में छात्र-छात्राओं के धरने पर बैठने के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हंगामे के बाद गंगथ पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया. शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया. विभाग द्वारा गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर भी पड़ताल की.
आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की गई है. माहौल को कुछ बाहरी तत्वों ने उकसाने का प्रयास कर वहां मौजूद पत्रकारों को धमकाया और पुलिस कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की. इस बारे डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.