ETV Bharat / state

MLA विशाल नैहरिया हुए कोरोना पॉजिटिव, धर्मशाला जेल में 2 कैदी और एक जेल वॉर्डन भी संक्रमित - MLA Vishal Nehriya reported Corona positive

विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Nehriya) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना के 82 मामले आए हैं. जिसमें धर्मशाला जेल के दो कैदी और एक वार्डन भी शामिल है.

MLA Vishal Nehriya reported Corona positive
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 8:41 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Nehriya) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना के 82 मामले आए हैं. जिसमें धर्मशाला जेल के दो कैदी और एक वार्डन भी शामिल हैं.

74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला (जोनल अस्पताल धर्मशाला) के सरकारी आवास में चार लोग और पीटीसी डरोह में एक प्रशिक्षु जवान पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा जयसिंहपुर के उंबर गांव के 74 वर्षीय बुजुर्ग की धर्मशाला अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई.

संक्रमितों में धर्मशाला, जिला सोलन, हमीरपुर, शाहपुर, मंडी, खुंडियां, चंबां, कांगड़ा, बगली, ठाकुरद्वारा, कचहरी अड्डा, जलग, पालमपुर, थरेहल, कुठार, चीलगाड़ी, थुरल, कंदौरी, बैजनाथ, बडोल, दाड़ी, श्याम नगर, योल कैंट, नौरा, बल्लाह, भवारना, बीरता, नप कांगड़ा, कछियारी, सरोली, फतेहपुर, भट्टू, डाडासीबा, गुरवां, बेह, रोड़ी-कोड़ी, दियोल, सिद्धपुर, जमानाबाद और ढगवार गांव के लोग शामिल हैं.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Nehriya) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना के 82 मामले आए हैं. जिसमें धर्मशाला जेल के दो कैदी और एक वार्डन भी शामिल हैं.

74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला (जोनल अस्पताल धर्मशाला) के सरकारी आवास में चार लोग और पीटीसी डरोह में एक प्रशिक्षु जवान पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा जयसिंहपुर के उंबर गांव के 74 वर्षीय बुजुर्ग की धर्मशाला अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई.

संक्रमितों में धर्मशाला, जिला सोलन, हमीरपुर, शाहपुर, मंडी, खुंडियां, चंबां, कांगड़ा, बगली, ठाकुरद्वारा, कचहरी अड्डा, जलग, पालमपुर, थरेहल, कुठार, चीलगाड़ी, थुरल, कंदौरी, बैजनाथ, बडोल, दाड़ी, श्याम नगर, योल कैंट, नौरा, बल्लाह, भवारना, बीरता, नप कांगड़ा, कछियारी, सरोली, फतेहपुर, भट्टू, डाडासीबा, गुरवां, बेह, रोड़ी-कोड़ी, दियोल, सिद्धपुर, जमानाबाद और ढगवार गांव के लोग शामिल हैं.

Last Updated : Dec 9, 2020, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.