ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: विधायक राकेश पठानिया ने कोरोना वॉरियर्स को दी PPE किट, मास्क और फेस शील्ड - Rakesh Pathania gave health equipments to nurpur hospital

विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र प्रदेश का एक प्रमुख प्रवेश द्वार है. यहां साथ लगते प्रदेशों की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि जिस जज्बे के साथ शासन-प्रशासन ने मिलकर काम किया वो आज पूरे प्रदेश में एक सबसे बढ़िया उदाहरण है.

Rakesh Pathania gave health equipments
राकेश पठानिया ने स्वास्थ्य उपकरण दिए
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 6:43 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने आज सिविल अस्पताल नूरपुर में स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मास्क, पीपीई किट और फेस शील्ड सौंपी. इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में नूरपुर विधानसभा ने बढ़िया काम का उदाहरण पेश किया है.

विधायक ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र प्रदेश का एक प्रमुख प्रवेश द्वार है. यहां साथ लगते प्रदेशों की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि जिस जज्बे के साथ शासन-प्रशासन ने मिलकर काम किया वो आज पूरे प्रदेश में एक सबसे बढ़िया उदाहरण है.

विधायक राकेश पठानिया

राकेश पठानिया ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस कर्मी सबसे फ्रंट में काम करने वाले सिपाही है. इस महामारी का सबसे बड़ा जोखिम इन्हीं लोगों को है. इसलिए इनकी सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय सिविल अस्पताल के लिए 100 पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट), 200 एन- 95 मास्क और 100 ऐनक वाली फेस शील्ड भेंट की गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के लिए 200 फेस शील्ड डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा को दी है.

गौरतलब है कि लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए गत 6 अप्रैल को भी राकेश पठानिया ने विधायक निधि से 28 लाख रुपए की लागत की स्टीम सेनिटाइजर, सफाई और लॉंड्री मशीनें नूरपुर अस्पताल को दी थी.

राकेश पठानिया ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों और शहर को दो बार चरणबद्व तरीके से सेनिटाइज किया जा चुका है. कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाएगा.

नूरपुर विधायक ने कोरोना संकट के बीच गरीब लोगों के लिए राशन और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की. साथ ही विधायक ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 28 दिनों तक अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी है.

राकेश पठानिया ने कोरोना संकट में अपने परिवारों से दूर रह कर योद्धा के रूप में दिन-रात कार्य करने वाले डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों का विशेष आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: राठौर के बयान पर उद्योग मंत्री का पलटवार, कहा- 4 गुटों में बंटी कांग्रेस कोरोना पर कर रही राजनीति

नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने आज सिविल अस्पताल नूरपुर में स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मास्क, पीपीई किट और फेस शील्ड सौंपी. इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में नूरपुर विधानसभा ने बढ़िया काम का उदाहरण पेश किया है.

विधायक ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र प्रदेश का एक प्रमुख प्रवेश द्वार है. यहां साथ लगते प्रदेशों की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि जिस जज्बे के साथ शासन-प्रशासन ने मिलकर काम किया वो आज पूरे प्रदेश में एक सबसे बढ़िया उदाहरण है.

विधायक राकेश पठानिया

राकेश पठानिया ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस कर्मी सबसे फ्रंट में काम करने वाले सिपाही है. इस महामारी का सबसे बड़ा जोखिम इन्हीं लोगों को है. इसलिए इनकी सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय सिविल अस्पताल के लिए 100 पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट), 200 एन- 95 मास्क और 100 ऐनक वाली फेस शील्ड भेंट की गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के लिए 200 फेस शील्ड डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा को दी है.

गौरतलब है कि लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए गत 6 अप्रैल को भी राकेश पठानिया ने विधायक निधि से 28 लाख रुपए की लागत की स्टीम सेनिटाइजर, सफाई और लॉंड्री मशीनें नूरपुर अस्पताल को दी थी.

राकेश पठानिया ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों और शहर को दो बार चरणबद्व तरीके से सेनिटाइज किया जा चुका है. कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाएगा.

नूरपुर विधायक ने कोरोना संकट के बीच गरीब लोगों के लिए राशन और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की. साथ ही विधायक ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 28 दिनों तक अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी है.

राकेश पठानिया ने कोरोना संकट में अपने परिवारों से दूर रह कर योद्धा के रूप में दिन-रात कार्य करने वाले डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों का विशेष आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: राठौर के बयान पर उद्योग मंत्री का पलटवार, कहा- 4 गुटों में बंटी कांग्रेस कोरोना पर कर रही राजनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.