धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के छह दिवसीय शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कर्मचारियों के तबादलों को लेकर सवाल पूछा. विधायक ने सवाल किया था कि सरकार बताए कि बीते दो वर्षों में प्रदेश और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कितने तबादले किए गए हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तबादलों को लेकर जानकारी एकत्रित की जा रही है और जल्द ही सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी.
मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार उनके सवाल का जवाब देना नहीं चाहती है. सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए राणा ने कहा कि सदन में उन्होंने तबादलों को लेकर सवाल किया था जिस पर स्पष्ट जवाब ना देकर सीएम ने कहा कि इसकी सूचना एकत्रित की जा रही है.
राणा ने कहा कि प्रदेश के लोग भी जानना चाहते हैं कि सरकार ने दो साल में कितने तबादले किए और खासकर के उनके विधानसभा क्षेत्र से कितने कर्मचारियों को ट्रांसफर किया है. राणा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में महिला कर्मचारियों का 300 से 400 किलोमीटर दूर तबादला किया जा रहा है. महिलाएं न्याय के लिए गुहार लगा रही हैं, लेकिन सरकार जवाब देने के बजाय हमेशा की तरह टाल रही हैं.