ETV Bharat / state

भरमाड़ में मिले फतेहपुर से लापता हुए दोनों बच्चे, घर से निकले थे जन्माष्टमी की झाकियां देखने - हिमाचल न्यूज टुडे

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत लापता हुए दोनों बच्चे रविवार को मिल गए. दोनों जम्मू तक घूमकर वापस भरमाड़ लौटे थे. दोनों बच्चे जन्माष्टमी की झाकियां देखने घर से निकले थे.

missing kids, लापता बच्चे
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:43 PM IST

कांगड़ा: पुलिस थाना फतेहपुर से लापता हुए दोनों बच्चे रविवार को मिल गए. ये दोनों बच्चे शनिवार दोपहर से लेकर पूरी रात यात्रा पर रहे. दोनों जम्मू तक घूमकर वापस भरमाड़ लौटे थे. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इस बारे में बताया कि पूछताछ में दोनों लड़कों ने पुलिस को ये बात बताई है.

एसपी के मुताबिक बच्चों में बड़े बच्चे साहिल ने घर से 400 रुपये के नोट और करीब 300 रुपये की चिल्लर बिना किसी को पूछे ली थी. शनिवार दोपहर बस द्वारा रैहन पहुंचे और वहां से पैदल भरमाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. भरमाड़ से वे ट्रेन से पठानकोट पहुंचे और फिर पठानकोट से ट्रेन लेकर शाम करीब 8 बजे जम्मू पहुंचे. जम्मू से दोनों वापस ट्रेन से पठानकोट और वहां से सुबह करीब 6 बजे भरमाड़ पहुंचे. बच्चों ने बताया कि वे भरमाड़ में नूरपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-ज्वालामुखी में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम हुआ कूल-कूल, लोगों ने ली राहत की सांस

एसपी ने बताया कि एक ट्रक चालक ने उन बच्चों को भरमाड़ में देख लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों संग भरमाड़ पहुंचकर बच्चों को फतेहपुर पहुंचाया. एसपी ने कहा कि दोनों बच्चों के ब्यान दर्ज करने व मेडिकल करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे जन्माष्टमी की झाकियां देखने घर से निकले थे.

वीडियो

बता दें कि बच्चा चोर गिरोह की फैल रही अफवाहों के बीच शनिवार शाम फतेहपुर से दो लड़कों के गायब होने की खबर मिली थी. साहिल (16) पुत्र सुभाष और अभिषेक (8) पुत्र देवराज निवासी फतेहपुर जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकली झाकियां देखने घर से निकले थे.

ये भी पढ़ें-पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर CM ने जताया शोक, कहा- पार्टी ने खोया एक मजबूत स्तंभ

कांगड़ा: पुलिस थाना फतेहपुर से लापता हुए दोनों बच्चे रविवार को मिल गए. ये दोनों बच्चे शनिवार दोपहर से लेकर पूरी रात यात्रा पर रहे. दोनों जम्मू तक घूमकर वापस भरमाड़ लौटे थे. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इस बारे में बताया कि पूछताछ में दोनों लड़कों ने पुलिस को ये बात बताई है.

एसपी के मुताबिक बच्चों में बड़े बच्चे साहिल ने घर से 400 रुपये के नोट और करीब 300 रुपये की चिल्लर बिना किसी को पूछे ली थी. शनिवार दोपहर बस द्वारा रैहन पहुंचे और वहां से पैदल भरमाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. भरमाड़ से वे ट्रेन से पठानकोट पहुंचे और फिर पठानकोट से ट्रेन लेकर शाम करीब 8 बजे जम्मू पहुंचे. जम्मू से दोनों वापस ट्रेन से पठानकोट और वहां से सुबह करीब 6 बजे भरमाड़ पहुंचे. बच्चों ने बताया कि वे भरमाड़ में नूरपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-ज्वालामुखी में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम हुआ कूल-कूल, लोगों ने ली राहत की सांस

एसपी ने बताया कि एक ट्रक चालक ने उन बच्चों को भरमाड़ में देख लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों संग भरमाड़ पहुंचकर बच्चों को फतेहपुर पहुंचाया. एसपी ने कहा कि दोनों बच्चों के ब्यान दर्ज करने व मेडिकल करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे जन्माष्टमी की झाकियां देखने घर से निकले थे.

वीडियो

बता दें कि बच्चा चोर गिरोह की फैल रही अफवाहों के बीच शनिवार शाम फतेहपुर से दो लड़कों के गायब होने की खबर मिली थी. साहिल (16) पुत्र सुभाष और अभिषेक (8) पुत्र देवराज निवासी फतेहपुर जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकली झाकियां देखने घर से निकले थे.

ये भी पढ़ें-पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर CM ने जताया शोक, कहा- पार्टी ने खोया एक मजबूत स्तंभ

Intro:
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत लापता हुए दोनों बच्चे रविवार को मिल गए। ये दोनों बच्चे शनिवार दोपहर से लेकर पूरी रात यात्रा पर ही रहे। वह दोनों जम्मू तक घूमकर वापस भरमाड़ लौटे थे। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में दोनों लड़कों ने पुलिस को यह बात बताई है। एसपी के मुताबिक बच्चों में बड़े बच्चे साहिल ने घर से 400 रुपए के नोट और करीब 300 रुपए की चिल्लर, बिना किसी को पूछे ली थी। वह शनिवार दोपहर बस द्वारा रैहन पहुंचे और वहां से पैदल भरमाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। भरमाड़ से वह ट्रेन द्वारा पठानकोट और पठानकोट से ट्रेन लेकर शाम करीब 8 बजे जम्मू पहुंचे। वहां से वह दोनों वापस ट्रेन द्वारा पठानकोट और वहां से सुबह करीब 6 बजे भरमाड़ पहुंचे। बच्चों ने बताया कि वह भरमाड़ में नूरपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।

Body:एसपी के मुताबिक एक ट्रक चालक ने उन बच्चों को भरमाड़ में देख लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों संग भरमाड़ पहुंचकर बच्चों को फतेहपुर पहुंचाया। एसपी ने कहा कि दोनों बच्चों के ब्यान दर्ज करने व मेडिकल करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जन्माष्टमी की झाकियां देखने घर से निकले थे। बता दें कि बच्चा चोर गिरोह की फैल रहीं अफवाहों के बीच शनिवार शाम फतेहपुर से दो लड़कों के गायब होने की खबर मिली थी। साहिल (16) पुत्र सुभाष और अभिषेक (8) पुत्र देवराज निवासी फतेहपुर जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकली झाकियां देखने घर से निकले थे। झांकियां खत्म होने के काफी देर बाद तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजन पुलिस स्टेशन फतेहपुर पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस शनिवार से दोनों की तलाश में जुटी हुई थी।
विसुअल
लापता बच्चों के साथ पुलिस।
बाइट
डीएसपी देहरा
लालमन ठाकुर। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.