ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को मिलेगी राहत, बिना राशन कार्ड के ही डिपो से मिलेगा राशन - corona virus

लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों के फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश सरकार की ओर से आत्म निर्भर भारत योजना के तहत बिना राशन कार्ड से ही उचित मूल्य की दुकानों में अब राशन मुहैया करवाया जाएगा.

SDM Dr. Surendra Thakur
एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर
author img

By

Published : May 21, 2020, 8:49 PM IST

नूरपुर: लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों के फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश सरकार की ओर से आत्म निर्भर भारत योजना के तहत बिना राशन कार्ड से ही उचित मूल्य की दुकानों में अब राशन मुहैया करवाया जाएगा. इस बात की जानकारी एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने दी.

एसडीएम ने बताया कि बिना राशन कार्ड के ही मई और जून का राशन मजदूर परिवारों को वितरीत किया जाएगा, इसके तहत उन्हें एक माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और एक किलो दाल दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन संबंधित पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत सचिव और किसी भी अन्य पंचायत प्रतिनिधि से सत्यापित करवाना होगा.

वहीं, नगर परिषद या शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को अपने वार्ड के पार्षद से सत्यापन करवाना जरूरी होगा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि नूरपुर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार देसराज ठाकुर की निगरानी में गठित टीम ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान 31 मार्च से 20 मई तक 1012 जरूरतमंद परिवारों के 4048 सदस्यों को 4195 किलोग्राम चावल, 4885 किलोग्राम आटा , 1473 किलोग्राम दालें, 551 किलोग्राम खाद्य तेल वितरित किए गए हैं.

इसके अलावा 519 किलोग्राम चीनी, नमक सहित साबुन व अन्य जरूरी वस्तुएं भी लोगों को मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने नूरपूर उपमंडल के सभी पंचायत और नगर परिषद प्रतिनिधियों से बाहरी राज्यों में फंसे सभी जरूरतमंद परिवारों को इस योजना के तहत शामिल करने के लिए सहयोग करने की अपील की है.

बेदर्द अफसराशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी

नूरपुर: लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों के फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश सरकार की ओर से आत्म निर्भर भारत योजना के तहत बिना राशन कार्ड से ही उचित मूल्य की दुकानों में अब राशन मुहैया करवाया जाएगा. इस बात की जानकारी एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने दी.

एसडीएम ने बताया कि बिना राशन कार्ड के ही मई और जून का राशन मजदूर परिवारों को वितरीत किया जाएगा, इसके तहत उन्हें एक माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और एक किलो दाल दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन संबंधित पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत सचिव और किसी भी अन्य पंचायत प्रतिनिधि से सत्यापित करवाना होगा.

वहीं, नगर परिषद या शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को अपने वार्ड के पार्षद से सत्यापन करवाना जरूरी होगा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि नूरपुर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार देसराज ठाकुर की निगरानी में गठित टीम ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान 31 मार्च से 20 मई तक 1012 जरूरतमंद परिवारों के 4048 सदस्यों को 4195 किलोग्राम चावल, 4885 किलोग्राम आटा , 1473 किलोग्राम दालें, 551 किलोग्राम खाद्य तेल वितरित किए गए हैं.

इसके अलावा 519 किलोग्राम चीनी, नमक सहित साबुन व अन्य जरूरी वस्तुएं भी लोगों को मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने नूरपूर उपमंडल के सभी पंचायत और नगर परिषद प्रतिनिधियों से बाहरी राज्यों में फंसे सभी जरूरतमंद परिवारों को इस योजना के तहत शामिल करने के लिए सहयोग करने की अपील की है.

बेदर्द अफसराशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.