ETV Bharat / state

नगरोटा में चिकित्सा शिविर का आयोजन, जानें, इस दिन यहां होगा आयोजित - Medical camp organized in Nagrota

जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा (Red Cross Society Kangra) स्थित धर्मशाला द्वारा 12 फरवरी को राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में सुबह 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक एकीकृत चिकित्सा कैंप का (Health Camp in Nagrota)आयोजन किया जाएगा.

Health Camp in Nagrota
नगरोटा में चिकित्सा शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:58 PM IST

धर्मशाला: जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा (Red Cross Society Kangra) स्थित धर्मशाला द्वारा 12 फरवरी को राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में सुबह 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक एकीकृत चिकित्सा कैंप का (Health Camp in Nagrota)आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कैंप की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी एडीसी ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोयायटी रक्तदान शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों व जागरूकता शिविरों का समय-समय पर आयोजन कर गरीब लोगों को निःशुल्क दवाईयां, चिकित्सा सुविधा और विशेष व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर रही. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री व दवाईयां उपलब्ध करवाने में भी सोसायटी हमेशा आगे रही.


उन्होंने कहा कि इस एकीकृत चिकित्सा शिविर मेें रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा लोगों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक तथा पंचकर्मा पद्धति के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा .इस दौरान वृद्ध व्यक्तियों को आधुनिक तकनीक की वस्तुओं का प्रयोग करने बारे जानकारी दी जाएगी. शिविर में महिलाओं के लिए संतुलित पोषण आहार के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी.

एडीसी ने बताया कि शिविर के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण व्हील चेयर, बैसाखियां, कानों के लिए सुनने की मशीनें इत्यादि प्रदान की जाएगी. उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की. इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी, सीएमओ कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गुरमीत कटोच, आयुष विभाग से डॉ.बृज नंदन, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह, निदेशक एजुकेयर इंडिया हरजीत सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

धर्मशाला: जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा (Red Cross Society Kangra) स्थित धर्मशाला द्वारा 12 फरवरी को राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में सुबह 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक एकीकृत चिकित्सा कैंप का (Health Camp in Nagrota)आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कैंप की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी एडीसी ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोयायटी रक्तदान शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों व जागरूकता शिविरों का समय-समय पर आयोजन कर गरीब लोगों को निःशुल्क दवाईयां, चिकित्सा सुविधा और विशेष व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर रही. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री व दवाईयां उपलब्ध करवाने में भी सोसायटी हमेशा आगे रही.


उन्होंने कहा कि इस एकीकृत चिकित्सा शिविर मेें रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा लोगों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक तथा पंचकर्मा पद्धति के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा .इस दौरान वृद्ध व्यक्तियों को आधुनिक तकनीक की वस्तुओं का प्रयोग करने बारे जानकारी दी जाएगी. शिविर में महिलाओं के लिए संतुलित पोषण आहार के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी.

एडीसी ने बताया कि शिविर के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण व्हील चेयर, बैसाखियां, कानों के लिए सुनने की मशीनें इत्यादि प्रदान की जाएगी. उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की. इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी, सीएमओ कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गुरमीत कटोच, आयुष विभाग से डॉ.बृज नंदन, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह, निदेशक एजुकेयर इंडिया हरजीत सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :एचपीटीयू हमीरपुर में भर्ती पर मचे बवाल के बीच अधिकारी के बेटे की नहीं होगी नियुक्ति, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.