ETV Bharat / state

गुम्मर पंचायत में लगा मेडिकल कैंप, 1 बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव - सीएचओ शिफाली शर्मा

गुम्मर पंचायत में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. यहां 41 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 40 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

मेडिकल कैंप
मेडिकल कैंप
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:01 AM IST

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी की गुम्मर पंचायत में हाल ही में एक महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय पंचायत की प्रधान शिमला देवी की ओर से एहतियातन गांव बटलाह में एक कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 41 लोगों के कोविड रैपिड टेस्ट लिए गए.

40 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

रिपोर्ट में 41 लोगों में से 40 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक महिला बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुम्मर पंचायत की प्रधान शिमला देवी ने उसे कुछ दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें संक्रमण की रोकथाम को लेकर जरूरी दवाइयां वितरित की गई है.

वीडियो

एहतियातन लिए गए कोरोना टेस्ट

प्रधान का कहना है कि गांव में जिस महिला की मौत हुई थी, एहतियात के तौर पर उसके साथ लगते घरों में रहने वाले लोगों के टेस्ट लिए गए, ताकि लोगों में कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि स्थानीय ज्वालाजी प्रसाशन से यह कैंप आयोजित करने की मांग की गई थी, जिसपर उन्हें अनुमति प्रदान की गई है.

महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां विशेष रूप से मौजूद रही. इनमें सीएचओ शिफाली शर्मा, फीमेल हेल्थ वर्कर्स भी शामिल रहीं. प्रधान शिमला देवी ने बताया कि जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह उम्मर गांव से सबन्ध रखती हैं. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उम्मर वासियों को भी आगाह कर दिया गया है. साथ ही जो लोग महिला के सम्पर्क में आए हैं उन्हें भी अपने कोविड टेस्ट करवाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी की गुम्मर पंचायत में हाल ही में एक महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय पंचायत की प्रधान शिमला देवी की ओर से एहतियातन गांव बटलाह में एक कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 41 लोगों के कोविड रैपिड टेस्ट लिए गए.

40 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

रिपोर्ट में 41 लोगों में से 40 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक महिला बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुम्मर पंचायत की प्रधान शिमला देवी ने उसे कुछ दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें संक्रमण की रोकथाम को लेकर जरूरी दवाइयां वितरित की गई है.

वीडियो

एहतियातन लिए गए कोरोना टेस्ट

प्रधान का कहना है कि गांव में जिस महिला की मौत हुई थी, एहतियात के तौर पर उसके साथ लगते घरों में रहने वाले लोगों के टेस्ट लिए गए, ताकि लोगों में कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि स्थानीय ज्वालाजी प्रसाशन से यह कैंप आयोजित करने की मांग की गई थी, जिसपर उन्हें अनुमति प्रदान की गई है.

महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां विशेष रूप से मौजूद रही. इनमें सीएचओ शिफाली शर्मा, फीमेल हेल्थ वर्कर्स भी शामिल रहीं. प्रधान शिमला देवी ने बताया कि जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह उम्मर गांव से सबन्ध रखती हैं. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उम्मर वासियों को भी आगाह कर दिया गया है. साथ ही जो लोग महिला के सम्पर्क में आए हैं उन्हें भी अपने कोविड टेस्ट करवाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.