धर्मशाला: कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को जिला कांगड़ा में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते लोग जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे.
वहीं, जिला प्रशासन ने कुछ जरूरी सामान की दुकानों को खुला रखने के निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें से दवाइयां, फल और सब्जी आदि की दुकानें इस लॉकडाउन के दौरान खुली रह सकती हैं. शनिवार को लॉकडाउन के दिन भी इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए. धर्मशाला में निजी गाड़ियों सहित बसों की आवाजाही भी होती रही, लेकिन 50 फीसदी सवारियों के साथ ही बसों को चलाया जा रहा था.
लोगों का मिला सहयोग
कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लोगों ने अपने घर में रहकर जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है. लॉकडाउन के दौरान धर्मशाला शहर की ज्यादातर दुकानें जैसे रेस्टोरेंट, ढाबे, मिठाई और किराना आदि की दुकानें बंद रही. साथ ही सरकारी सहित प्राइवेट दफ्तर भी पूरी तरह बंद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह