ETV Bharat / state

पालमपुर में हेलीपोर्ट के लिए पर्यटन विभाग के नाम लैंड ट्रांसफर, जानें कहां बनेगा हेलीपोर्ट - शिमला की ताजा खबरें

पालमपुर में हेलीपोर्ट बनाने का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्द 9 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा. (Transfer of land for heliport at Palampur)

पालमपुर में हेलीपोर्ट के लिए पर्यटन विभाग के नाम लैंड ट्रांसफर
पालमपुर में हेलीपोर्ट के लिए पर्यटन विभाग के नाम लैंड ट्रांसफर
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:23 AM IST

Updated : May 2, 2023, 10:37 AM IST

शिमला: कांगड़ा के पालमपुर में बनने वाले हेलीपोर्ट के लिए पर्यटन विभाग को भूमि ट्रांसफर कर दी गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इसके लिए लिए जल्द ही डीपीआर यानी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी. हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित 82 कनाल भूमि चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में स्थित है. यह पालमपुर शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

9 करोड़ में बनेगा हेलीपोर्ट : मुख्यमंत्री ने कहा हेलीपोर्ट के निर्माण पर लगभग 9 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पालमपुर को सूचना प्रौद्योगिकी हब के रूप में विकसित कर रही और इस हेलीपोर्ट के माध्यम से कांगड़ा में पर्यटन गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी.

सभी जिला मुख्यालयों के पास हेलीपोर्ट: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटकों के लिए यात्रा के समय में कमी करने के उद्देश्य से सभी जिला मुख्यालयों के समीप हेलीपोर्ट निर्माण करने के लिए प्रयास कर रही है. सभी उपायुक्तों को अपने संबंधित क्षेत्रों में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए प्राथमिकता के आधार पर भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी मदद मिलेगी. इससे मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को एयरलिफ्ट करने में भी मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त इन हेलीपोर्ट को किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान निकासी स्थल के रूप में उपयोग किया जा सकता और संकट के समय में राहत प्रदान की जा सकती है.

कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है. कांगड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना को और सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार का कार्य प्रगति पर है और रनवे की लंबाई 1372 मीटर से बढ़ाकर 3010 मीटर की जाएगी, ताकि यहां पर बड़े विमान भी उतर सकें. उन्होंने कहा कि पर्यटन सुविधाओं के विकास से पर्यटकों का आवागमन बढ़ने और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर हो रही राजनीति, सीएम देना चाहते हैं पर्यटन को बढ़ावा: कपूर

शिमला: कांगड़ा के पालमपुर में बनने वाले हेलीपोर्ट के लिए पर्यटन विभाग को भूमि ट्रांसफर कर दी गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इसके लिए लिए जल्द ही डीपीआर यानी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी. हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित 82 कनाल भूमि चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में स्थित है. यह पालमपुर शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

9 करोड़ में बनेगा हेलीपोर्ट : मुख्यमंत्री ने कहा हेलीपोर्ट के निर्माण पर लगभग 9 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पालमपुर को सूचना प्रौद्योगिकी हब के रूप में विकसित कर रही और इस हेलीपोर्ट के माध्यम से कांगड़ा में पर्यटन गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी.

सभी जिला मुख्यालयों के पास हेलीपोर्ट: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटकों के लिए यात्रा के समय में कमी करने के उद्देश्य से सभी जिला मुख्यालयों के समीप हेलीपोर्ट निर्माण करने के लिए प्रयास कर रही है. सभी उपायुक्तों को अपने संबंधित क्षेत्रों में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए प्राथमिकता के आधार पर भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी मदद मिलेगी. इससे मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को एयरलिफ्ट करने में भी मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त इन हेलीपोर्ट को किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान निकासी स्थल के रूप में उपयोग किया जा सकता और संकट के समय में राहत प्रदान की जा सकती है.

कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है. कांगड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना को और सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार का कार्य प्रगति पर है और रनवे की लंबाई 1372 मीटर से बढ़ाकर 3010 मीटर की जाएगी, ताकि यहां पर बड़े विमान भी उतर सकें. उन्होंने कहा कि पर्यटन सुविधाओं के विकास से पर्यटकों का आवागमन बढ़ने और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर हो रही राजनीति, सीएम देना चाहते हैं पर्यटन को बढ़ावा: कपूर

Last Updated : May 2, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.