पालमपुर: कोरोना वायरस की महामारी के समय में लोगों की सुविधा के लिये प्रदेश में पहली बार पालमपुर प्रशासन द्वारा शुरू किए गए आईवीआर की तर्ज पर काल सेंटर के रुप में सेवाएं देने वाले नंबर अब दिन रात काम करेंगे. बता दें कि इस केंद्र के नंबर 01161196361 पर रविवार सुबह से ही फोन बजने शुरु हो गए थे.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि अब ये कॉल सेंटर 24x7 काम करेगा, जिससे इस कठिन समय में जनता को घर बैठे सुविधा मिल सके. रविवार सुबह से अब तक करीब 230 लोग अपनी जरूरत के लिए सेंटर पर फोन कर चुके हैं.
यह नंबर रविवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 8 बजे तक लोगों की बात सुनी गई, जबकि सोमवार से ये नंबर दिन रात काम करेगा. कॉल सेंटर में एसडीएम कार्यालय के दो अधिकारियों की निगरानी में यहां प्रशिक्षित लोग काम पर डटे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कोविड-19 को हराने के लिए पुलिस का नया प्रयास, डीएसपी ने गाया ये गाना