हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नए एसपी के रूप में आईपीएस ऑफिसर कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने सोमवार को ज्वाइन कर लिया है. गोकुल चंद्रन ने सोमवार दोपहर 1:00 बजे के करीब कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई.
कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेय गोकुलचंद्रन ने कहा कि नए जिले में नई चुनौतियां होंगी इन चुनौतियों को समझ कर ही प्राथमिकताएं तय की जाएंगी. उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग लक्ष्य रहेगा. लोगों की समस्याओं को समझ कर समाधान का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह अधिकारियों और सभी थानों के प्रभारियों की बैठक भी लेंगे और लोगों के साथ पुलिस का समन्वय बढ़ाया जाएगा ताकि बेझिझक होकर लोग पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर आ सके.
बता दें कि इससे पहले कार्तिकेय गोकुलचंद्रन जिला ऊना के एसपी थे. वहीं, अब उन्होंने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर का कार्यभार संभाला है जबकि हमीरपुर के एसपी अर्जित सेन ठाकुर को जिला ऊना का जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में 1 हफ्ते में स्क्रब टायफस के 7 मरीज आए सामने, डॉक्टर्स ने की ये अपील
ये भी पढ़ें: शिमला में मिलेगा खतरनाक पेड़ों से छुटकारा, जल्द होगी सब कमेटी की बैठक: सुरेश भारद्वाज