धर्मशाला: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, प्रशासन भी इलेक्शन के लिए जोर-शोर से अपनी तैयारियाों में जुटा है. इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस ने 31 मार्च से पहले लोगों को अपने हथियार नजदीकी पुलिस थाना या जिला मुख्यालय में जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं.
इस मामले डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि 31 मार्च तक लोगों को हथियार जमा करवाने होंगे. डीआईजी ने कहा कि पुलिस थाना दूर पड़ता है तो हथियारों को किसी स्थान पर जमा कर लें और वहां से पुलिस की टीम हथियारों को खुद जमा कर देगी. पंचायत के प्रधानों से अनुरोध है कि अपनी पंचायत में ये सुनिश्चित करे कि सारे हथियार समय पर जमा हो जाए.
डीआईजी ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब तक 9,374 हथियार अभी तक जमा हो चुके हैं. लोगों से अपील है कि जल्द से जल्द लाइसेंस हथियारों को जमा करवाए.