धर्मशाला: 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए ज्वाली के धेवा गांव के तिलकराज की पत्नी को क्लर्क की नौकरी मिल गई है. आचार संहिता हटते ही जयराम सरकार की तरफ से विधायक अर्जुन ने घर जाकर शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी को नियुक्ति पत्र सौंपा.
एसडीएम ज्वाली अरुण शर्मा ने हारचक्कियां उपतहसील में जाकर शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी को क्लर्क के पद पर ज्वाइनिंग करवाई. सीएम जयराम ठाकुर और जवाली के स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर ने शहीद तिलक राज के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही थी. शहीद की पत्नी सावित्री देवी को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था. जयराम सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए शहीद की पत्नी को नौकरी दे दी है.
पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल का बंटवारा किया, अमित शाह को गृह मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट
शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी ने सीएम जयराम ठाकुर और विधायक अर्जुन ठाकुर का धन्यवाद किया. वहीं, जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शहीदों के प्रति सम्मान प्रदान किया है.