कांगड़ा: ज्वाली उपमंडल के लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. ज्वाली में लोग पीलिया के प्रकोप से सहमे हुए हैं. पिछले हफ्ते ज्वाली में पीलिया के मरीजों की संख्या जहां 10 थे. वहीं, अब यह संख्या 80 हो चुकी है.
मरीजों की रिपोर्ट में वायरल हेपेटाइटिस ए के लक्षण हैं. ज्वाली अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि हालांकि अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मरीजों का पूरी एहतियात से इलाज किया जा रहा है.
वहीं, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल जायसवाल ने बताया कि ज्वाली, चलवाड़ा, समकहड़, फारियां की पेयजल सप्लाई को जांचा और मरीजों के घरों में जाकर पानी के सैंपल लिए गए हैं.
पानी के सैंपल में किसी भी तरह की कंटैमिनेशन भी नहीं पाई गई है. वहीं अब ज्वाली के अनुही गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों की चिंता और बढ़ गई है. ज्वाली के इस गांव को पुरी तरह सील करने के साथ सेनिटाइज किया गया है.
वहीं, ज्वाली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को लेकर एसडीएम ज्वाली सलीम आजम का कहना है कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव व्यक्ति मीडिया कर्मी है और जालंधर से ये वापस आया है. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और उसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज गया है.
ये भी पढ़ें: शहीदों को श्रद्धांजलि ना देने पर घिरे अधिकारी, कुल्लू विधायक ने सरकार से की कार्रवाई की मांग