देहरा/ कांगड़ा: जिला कांगड़ा के जसवां प्रागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढोतरी को लेकर सड़क पर कार को रस्सी से खींच कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही महंगाई को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा है.
जसवां प्रागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र मनकोटिया ने कहा कि जब जेब में तेल डालने लायक पैसे ही नहीं हैं, तो गाड़ियां रस्सी से खींच कर ही चलानी पड़ेगीं. उन्होंने कहा कि 72 साल में पहली बार पेट्रोल-डीजल से महंगा हुआ है. जिससे किसान, बागवान सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं.
सुरेन्द्र मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 130 से 35 डॉलर था, लेकिन वर्तमान पीएम नरेन्द्र मोदी के टाइम में कच्चा तेल 30-35 डॉलर हो गया है, तो फिर देश में पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों है.
उन्होंने कहा कि डीजल की बढ़ी हुई कीमतें सहन नहीं की जाएगी क्योंकि ट्रक, रेलवे, औजार मशीनें, कटिंग की मशीनों में डीजल का उपयोग होता है. सुरेन्द्र मनकोटिया ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बीजेपी के नेताओं ने खूब प्रदर्शन किया, लेकिन अब वो कहां हैं.
उन्होंने कहा कि मीडिया और फेसबुक पर अपना व्यंग्यात्मक विचार लिखते थे और 'आप की अदालत' में 35 रुपये लीटर तेल बेचने की बात करते थे. साथ ही कहा कि ये वो प्रधानमंत्री हैं जो शहीदों का बदला सरहद पर न लेकर एप बंद करके ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देहरा की त्रिपल पंचायत में जल संकट, परेशान लोगों ने की समस्या को दूर करने की मांग