कांगड़ा/धर्मशाला: जल शक्ति विभाग लोगों को पेयजल व सिंचाई के लिए तो पानी मुहैया करवाता ही है, अब विभाग द्वारा लोगों के घरों में बने शौचालयों के सेप्टिक टैंक (Septic Tank) खाली करने का काम भी किया जाएगा.
इसको लेकर विभाग ने स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर योजना बनाई है. 10.4 करोड़ रुपये लागत की इस योजना के तहत विभाग ने सकोह के समीप साढ़े तीन हजार स्क्वेयर मीटर जगह चिन्हित की है.
विभाग की इस योजना के तहत लोगों से सेप्टिक टैंक (Septic Tank) खाली करने की एवज में राशि भी निजी स्तर से कम ली जाएगी. जल शक्ति विभाग धर्मशाला के एक्सईएन श्रवण ठाकुर ने बताया कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत जल शक्ति विभाग एक प्रोजेक्ट बना रहा है.
सेप्टिक टैंक भर जाने पर लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं
धर्मशाला शहर के सीवरेज सिस्टम से जिन क्षेत्रों के लोगों के सेप्टिक टैंक को जोड़ने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, ऐसे में शौचालय के सेप्टिक टैंक भर जाने पर लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत सेप्टिक टैंक को खाली करके ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए जल शक्ति विभाग ने साढ़े तीन हजार स्क्वेयर मीटर के लगभग जगह चिन्हित की है. 10.4 करोड़ रुपये लागत की यह योजना टेंडर स्टेज पर है.
विभाग अपनी मशीनों के माध्यम से खाली करवाएगा
इस योजना के तहत शहर में जिन लोगों के सेप्टिक टैंक भर जाएंगे, उन्हें विभाग अपनी मशीनों के माध्यम से खाली करवाएगा और ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाकर ट्रीट करेगा, इसके लिए विभाग द्वारा कुछ चार्जिस लिए जाएंगे.
सेप्टिक टैंक खाली करने के 400 से 500 रुपये लिए जाएंगे
वर्तमान में प्राइवेट स्तर पर लोग सेप्टिक टैंक (Septic Tank) खाली करवाते हैं तो उसकी एवज में उन्हें हजारों रुपये देने पड़ते हैं, जबकि विभाग की जो योजना है, उसके तहत सेप्टिक टैंक खाली करने के 400 से 500 रुपये लिए जाएंगे और सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई मशीनरी के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा. विभाग सिर्फ लेबर चार्जिस लेगा.
ये भी पढ़ें- सिहड़ा पंचायत के लोगों ने BPL सूची से वापस लिया नाम, बोले: जरूरतमंदों को मिले लाभ