धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन रामपुर के विधायक नंदलाल ने सदन में रामपुर-शिमला NH-5 में ट्रैफिक समस्या को लेकर प्रस्ताव पेश किया.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा कि नेशनल हाइवे पर अक्सर भूस्खलन के कारण आए दिन लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है. विधायक ने बताया कि ट्रैफिक को बायपास के माध्यम से चलाया जा रहा है.
वहीं, उन्होंने कहा कि भारी बारिश होने के कारण लैंडस्लाइड लगातार जारी है. नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोजाना इस परेशानी से दो-चार होना पड़ता है. विधायक ने कहा कि इस वजह से वहां के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है की बायपास में रोड का माध्यम बनाया जाए ताकि इस समस्या से निजात दिलाया जा सके. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ट्रैफिक की समस्या का समाधान किया जाएगा.