धर्मशाला: प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र के शुरू हो चुका है. बीते सत्र के दौरान कई निजी स्कूल बस हादसों से सबब लेते हुए इस बार विभाग द्वारा तमाम निजी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार के नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला कांगड़ा के तमाम एसडीएम अधिकारियों ने अपने उपमंडल स्तर पर निजी स्कूल प्रबंधनों के साथ बैठक की. बैठक में स्कूल प्रबंधनों को नियमों के पालन के बाबत दिशा-निर्देश दिए गए.
जिला कांगड़ा आरटीओ डॉ. संजय धीमान का कहना है कि जिला कांगड़ा के सभी एसडीएम ने दोबारा स्कूल प्रबंधनों के साथ बैठक की गई थी. बैठकों में स्कूल प्रबंधनों को विभाग की नई गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि काफी जगहों पर नियमों का पालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर कमियां थी और कई जगहों से अभी भी जानकरी आना बाकी है.
डॉ. संजय धीमान का कहना है कि नए नियमों के पालन करने से सुधार आएंगे. साथ ही बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नियमों के तहत उसका चालान भी किया जाएगा.