कागड़ा: उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने वीरवार को देहरा बस अड्डा और एचआरटीसी वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डा देहरा के आधुनिक निर्माण के लिए एक प्रोपोजल तैयार करके 2 सप्ताह के भीतर उन्हें भेजी जाए. ताकि बस अड्डा देहरा को नया रूप दिया जाए.
देहरा बस अड्डा को नया रूप की तैयारी
इसके उपरांत उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर देहरा स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि एचआरटीसी वर्कशॉप और कार्यालय भवन की हालत ठीक नहीं है. उन्होंने मौके पर ही एचआरटीसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्कशॉप और कार्यालय की मरम्मत के लिए एक प्रोपोजल तैयार करके उन्हें भेजें, ताकि एचआरटीसी वर्कशॉप देहरा की हालत सुधारने के लिए बजट मुहैया करवाया जा सके.
निरीक्षण के दौरान ये लोग भी रहे शामिल
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने एचआरटीसी अधिकारियों से वर्कशॉप की ओर आने वाली सड़क की खस्ताहाल पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. इस मौके पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, जसवां परागपुर के मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, वन निगम के निदेशक नरेश चौहान, नप देहरा की अध्यक्षा सुनीता कुमारी और उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार आदि साथ रहे.
जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क