देहरा/कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रागपुर में गुरुवार को राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य व पंचकर्म केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया. उद्योग मंत्री ने कहा कि बताया कि यह केंद्र प्रदेश में आयुर्वेदिक विभाग एवं पर्यटन विभाग का सांझा उपक्रम होगा. राष्ट्रीय धरोहर गांव में देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं. बहुत से पर्यटक मानसिक एवं शारिरीक स्वास्थ्य लाभ लेने की दृष्टि से प्रदेश में आते हैं. यह केंद्र धरोहर गांव के पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि करेगा.
उद्योग मंत्री ने बताया कि विभाग को पंडित चेतराम शर्मा एवं अन्य दानी सज्जनों ने पांच कनाॅल से अधिक भूमि इस केंद्र के लिए बनने वाले विलक्षण भवन के निर्माण के लिए दान में दी है. उद्योग मंत्री ने क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले इन व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लागों से विकास कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए विभाग को दान की गई भूमि संबंधित सभी औपचारिकता पूर्ण करके पंचकर्म केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आज पूरा विश्व एवं देश स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण हेतु योग एवं आयुर्वेद जैसी भारतीय परंपराओं और पद्धतियों की और आकर्षित हो रहा है. कोरोना महामारी के इस काल में भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं आयुर्वेद ने संजीवनी का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि पूरे प्रदेश में आयुर्वेद एवं स्वदेशी पारंपरिक उपचार की विधाओं को बढ़ावा दिया जाए.
भारतीय उपचार पद्धतियों को बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार आज पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं एवं हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्पित है.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों ने बहुत सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में प्रदेश के सभी प्रवेश नाकों और संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने दिन-रात उपस्थित रहकर अपनी ड्यूटी दी. उन्होंने कहा शरीर को स्वस्थ और अंदर से मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेद की बहुत आवश्यकता है और कोरोना के बाद से लोगों का भी रूझान इस ओर बढ़ रहा है. इसलिए विभाग को ओर अधिक उर्जा से कार्य बढ़ाना पड़ेगा.
पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज के हालात पर GS बाली ने उठाए सवाल, बोलेः लोगों को नहीं मिल रही सुविधा