कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने शुक्रवार को अपनी धर्मपत्नी ममता ठाकुर एवं बेटी के साथ गरली स्थित बालिका आश्रम में अपना जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने बालिका आश्रम के परांगण में पौधारोपण भी किया.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बच्चियों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि उनके विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने बहुत से जन्मदिन मनाए, लेकिन इस तरीके से जन्मदिन मनाने का अवसर पहली बार प्राप्त हुआ. बालिका आश्रम में रह रही बच्चियों को हर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं.
उद्योग मंत्री ने आश्रम में कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि इस आश्रम से कोई भी बच्ची शिक्षा, खेल-कूद या अन्य किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है, तो वह उनका पूर्ण सहयोग करेंगे. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह उनके ध्यान में हर वह सम्भव कार्य लाएं जो सरकार इस बालिका कल्याण आश्रम के लिए कर सकती है, उसे भी प्रमुखता से किया जाएगा.
इस अवसर पर बालिका आश्रम में रह रही छात्राओं ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार बेटियों को हर अवसर उपलब्ध करवाने के साथ उनके उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है. बच्चियों ने इस अवसर पर अपने हाथ से बनाए हुए उपहार और फूल उद्योग मंत्री को भेंट किए.
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह बच्चियां किसी वजह से अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन बालिका आश्रम के संचालक, प्रशासन एवं समाज उनके परिवार की भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि यह बच्चियां अपने जीवन में कभी परिवार की कमी न महसूस करें, इसलिए पूर्ण समाज इन्हें परिवार की तरह रखे और इनके उत्थान के लिए सहयोग करें.
इसके अलावा भी वह समाज में अच्छा कार्य कर रही संस्थाओं और लोगों को भी यहां लेकर आएंगे और इन बच्चों की हर संभव सहायता की जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने बालिका आश्रम में रह रही बच्चियों को ट्रैक सूट, कम्बल एवं विभिन्न खाद्य वस्तुएं भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर बालिका आश्रम में बच्चियों को आ रही पानी की दिक्कत को दूर करने हेतु उन्होंने त्वरित रूप से 3.50 लाख रुपये देने की घोषणा की और संबंधित अधिकारियों को दस दिन के भीतर यह कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
इसके बाद उद्योग मंत्री ने प्रागपुर में उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लगाए गए रक्तदान शिविर में शिरक्त करते हुए, अपने शुभचिंतकों से भेंट की. इस अवसर पर जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण भी किया गया.
पढ़ें: सोने से सजेगा माता ब्रजेश्वरी देवी का दरबार, दिल्ली के कारोबारी ने रखा प्रस्ताव