धर्मशालाः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धर्मशाला में जिला स्तरीय समारोह पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने पुलिस मैदान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊटस एवं गाईडस के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट निकाल कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली.
वहीं, इस मौके पर जवाली, नगरोटा, इंदौरा, बैजनाथ, जयहसिमपुर के विधायक मौजूद रहे. इसके साथ निर्वशीत तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोभ संघ संगेय और लोकसभा सांसद किशन कपूर भी मौजूद रहे. इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और कहा कि स्वतंत्रता की हिफाजत के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों का हमेशा स्मरण किया जाएगा.
कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर में तिरंगे के लहराने को परमार ने कहा कि देश 1947 को आजाद हुआ था, लेकिन एक नहीं था, आज पूर्ण आजादी के सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर किया है. कश्मीर से कन्या कुमारी तक आज पूरा देश एक है और आज हमारे पास एक देश, एक विधान, और एक संविधान है.
पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस: ऊना में सरवीण चौधरी ने जिला स्तरीय तो सत्ती ने बीजेपी ऑफिस में फहराया तिरंगा