धर्मशाला: 17 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. इसको लेकर नीदरलैंड की टीम पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी है. वहीं, अब 13 अक्टूबर (शुक्रवार) को स्पेशल विमान के जरिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान कांगड़ा हवाई अड्डे पर एचपीसीए अधिकारी खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति में स्वागत करेंगे. इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच वीआईपी गाड़ियों में धर्मशाला स्थित होटल में पहुंचाया जाएगा.
17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान पसीना बहाते हुए नजर आएंगे. बता दे कि वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी करने का मौका एचपीसीए को मिला है. ऐसे में जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच रहे है तो, सभी क्रिकेट खिलाड़ी समय मिलने पर मौज मस्ती करने से भी नहीं चूक रहे हैं.
अभी हाल ही में नीदरलैंड के खिलाड़ी भी गद्दी नाटी डालते हुए दिखे थे. वही इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग साइट त्रियुण्ड पहुंचकर नजदीक से प्राकृतिक नजारों को देखा और हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों का दीदार किया. वहीं, शुक्रवार को साउथ अफ्रीका की टीम धर्मशाला पहुंचेगी. नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच होने में अभी 5 दिन का समय बचा हुआ है, ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी धर्मशाला और धौलाधार पर्वत श्रृंखला की सुंदरता को निहारने के लिए हसीन वादियों का रुख कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch Video: नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने किया हिमाचली लोक नृत्य, 17 अक्टूबर को South Africa से भिड़ेगी टीम