ETV Bharat / state

ICC World cup 2023: धर्मशाला की पिच पर होगा भारत-न्यूजीलैंड का आमना-सामना, स्टेडियम में लगेगा राजनीतिक धुरंधरों का जमावड़ा - जेपी नड्डा भारत न्यूजीलैंड मैच धर्मशाला

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. पिच पर जहां भारत-न्यूजीलैंड टीम का आमना-सामना होगा. वहीं, स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए राजनीतिक धुरंधरों का जमावड़ा लगने वाला है. जानकारी के अनुसार रविवार को एचपीसीए स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. (IND vs NZ Match) (ICC World cup 2023) (Dharamshala Cricket Stadium)

JP Nadda Will Watch India New Zealand Match
भारत न्यूजीलैंड मैच देखेंगे धर्मशाला पहुंचेंगे JP नड्डा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:34 PM IST

धर्मशाला: रविवार को धर्मशाला में एचपीसीएम स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के लिए रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस मैच के लिए सभी टिकटें सोल्ड आउट हो चुकी है. ऐसे में मैच के दौरान स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. वहीं, इस मैच के दौरान धर्मशाला में सियासी दिग्गजों का भी जमावड़ा लगने वाला है. रविवार को मैच के बहाने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर दिखाई देंगे. इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी धर्मशाला स्टेडियम पहुंचेंगे.

जानकारी के अनुसार, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी धर्मशाला में मैच देखने पहुंच रहे हैं. बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. वहीं, इस हाउसफुल इवेंट में कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहेंगे. सर्दियों के आगमन से भले ही हिमाचल में मौसम ठंडा चल रहा हो, लेकिन क्रिकेट की खुमारी और राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ जाएगी.

मैच में बादल छाए रहने की संभावना: मौसम विभाग ने संभावना जताई गई है कि रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले मैच के दौरान बारिश ने एचपीसीए की बेचैनी बढ़ा दी थी, ऐसे में रविवार को मौसम साफ बना रहे, इसके लिए एचपीसीए भी इंद्रूनाग देवता से मन्नत मांगी है. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला गया साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था. हालांकि, दोपहर बाद मौसम खुल गया था, लेकिन मैच 50 के बजाय 43-34 ओवर का खेला गया था.

ये भी पढ़ें: ICC World cup 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने किया नेट प्रैक्टिस, IND vs NZ मैच के लिए किया वार्मअप

धर्मशाला: रविवार को धर्मशाला में एचपीसीएम स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के लिए रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस मैच के लिए सभी टिकटें सोल्ड आउट हो चुकी है. ऐसे में मैच के दौरान स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. वहीं, इस मैच के दौरान धर्मशाला में सियासी दिग्गजों का भी जमावड़ा लगने वाला है. रविवार को मैच के बहाने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर दिखाई देंगे. इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी धर्मशाला स्टेडियम पहुंचेंगे.

जानकारी के अनुसार, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी धर्मशाला में मैच देखने पहुंच रहे हैं. बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. वहीं, इस हाउसफुल इवेंट में कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहेंगे. सर्दियों के आगमन से भले ही हिमाचल में मौसम ठंडा चल रहा हो, लेकिन क्रिकेट की खुमारी और राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ जाएगी.

मैच में बादल छाए रहने की संभावना: मौसम विभाग ने संभावना जताई गई है कि रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले मैच के दौरान बारिश ने एचपीसीए की बेचैनी बढ़ा दी थी, ऐसे में रविवार को मौसम साफ बना रहे, इसके लिए एचपीसीए भी इंद्रूनाग देवता से मन्नत मांगी है. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला गया साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था. हालांकि, दोपहर बाद मौसम खुल गया था, लेकिन मैच 50 के बजाय 43-34 ओवर का खेला गया था.

ये भी पढ़ें: ICC World cup 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने किया नेट प्रैक्टिस, IND vs NZ मैच के लिए किया वार्मअप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.