धर्मशाला: रविवार को धर्मशाला में एचपीसीएम स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के लिए रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस मैच के लिए सभी टिकटें सोल्ड आउट हो चुकी है. ऐसे में मैच के दौरान स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. वहीं, इस मैच के दौरान धर्मशाला में सियासी दिग्गजों का भी जमावड़ा लगने वाला है. रविवार को मैच के बहाने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर दिखाई देंगे. इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी धर्मशाला स्टेडियम पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी धर्मशाला में मैच देखने पहुंच रहे हैं. बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर स्टेडियम हाउसफुल रहने वाला है. वहीं, इस हाउसफुल इवेंट में कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहेंगे. सर्दियों के आगमन से भले ही हिमाचल में मौसम ठंडा चल रहा हो, लेकिन क्रिकेट की खुमारी और राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ जाएगी.
मैच में बादल छाए रहने की संभावना: मौसम विभाग ने संभावना जताई गई है कि रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले मैच के दौरान बारिश ने एचपीसीए की बेचैनी बढ़ा दी थी, ऐसे में रविवार को मौसम साफ बना रहे, इसके लिए एचपीसीए भी इंद्रूनाग देवता से मन्नत मांगी है. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला गया साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था. हालांकि, दोपहर बाद मौसम खुल गया था, लेकिन मैच 50 के बजाय 43-34 ओवर का खेला गया था.