धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज दोपहर बाद कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर देगा. इसकी जानकरी स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अपनी तैयारी कर ली है और आज दोपहर के बाद कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश भर में 1 लाख 4 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी है. वहीं, कोरोना वायरस के चलते परीक्षा परिणामों में पहले ही देरी हो चुकी है. अब परिणाम घोषित होने से छात्रों को राहत मिलेगी और छात्र अन्य कक्षाओं में प्रवेश भी लें सकेंगे.
वहीं, बोर्ड को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करना है. सोमवार को ही बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पूरी करवाई हैं, जोकि लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई थी. वहीं, बोर्ड ने इसी महीने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर ट्रिप्पल-टी पर कर रहा काम: CMO कांगड़ा
ये भी पढ़ें: अनलॉक-1: कांगड़ा में आज से खुलेगे शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर अभी रहंगे बंद