धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है.
सचिव डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नवमी कक्षा की 6.3. 2021 से 25.3.2021 तक सुबह 9:45 से 1:00 बजे तक परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा. वहीं, 11वीं कक्षा की 4.3.2021 से 27.3.2021 तक सांय 1:45 से 5:00 बजे तक परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति देनी होगी. सेनिटाइजर या साबुन के पानी से हाथ साफ करने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा.
इसके अलावा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें- देर रात सुनसान सड़क पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़कर की पूछताछ तो हुआ बड़ा खुलासा