शिमला: कांगड़ा जिले के शाहपुर में लैंडस्लाइड से भारी नुकसान की खबर है. घर और दुकानें मलबे की चपेट में आई हैं. कांगड़ा जिले के जिलाधीश डॉ निपुण जिंदल मौके के लिए रवाना हो गए हैं. शाहपुर के कांग्रेस नेता केबल सिंह वन मंत्री राकेश पठानिया से रेस्क्यू के लिए मौके पर हेलीकॉप्टर भेजने की मांग की है. जानकारी के अनुसार जो घर पानी में गिरे हैं उनमें रहने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बता दें कि NDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है. राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहां पहुंच रही हैं. गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है. केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी.
वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, 'देवभूमि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के रौद्र रूप से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार बेहतर समन्वय के साथ काम कर रही है. सभी पर्यटकों व आमजनों से अपील है की पूरी सावधानी बरतें,अनावश्यक घरों से ना निकलें व जलस्रोतों की ओर ना जाएं.'
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात