कांगड़ाः सीनियर महिला T-20 लीग में हिमाचल का विजयी अभियान जारी है. हिमाचल ने दूसरे राउंड में केरल की टीम को 8 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है. हिमाचल ने इससे पहले मेघालय की टीम को हराया था.
आज के मुकाबले में हिमाचल ने केरल को 88 रन पर ही समेट दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 88 रन ही बना सकी. केरल की और से अंसु सुनील ने 12 रन बनाए तो अलीना सुरेंद्रन ने 13 रन बनाए.
वहीं, दरस्सना मोहनन ने 12 रन बनाए. हिमाचल की और से गेंदबाजी में फिशता, काहलों और एनएम चौहान ने 2-2 विकेट हासिल किए. नैंसी शर्मा, एल एस दत्ता और सोनल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए. 88 रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने महज दो विकेट खोकर मैच जीत लिया.
हिमाचल की और से एसएम सिंह ने नाबाद 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, उनके साथ चित्रा सिंह ने भी 10 रन बनाए. केरल की और से अजनया एक विकेट हासिल कर सकी. इससे पहले हिमाचल ने मेघालय को 7 विकेट से हराया था. हिमाचल का अगला मैच अब मुम्बई में तमिलनाडु के साथ होगा.