ETV Bharat / state

हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम का विजयी अभियान जारी, केरल को 8 विकेट से हराया

88 रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने महज दो विकेट खोकर मैच जीत लिया.

सीनियर महिला T-20 लीग
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 12:53 PM IST

कांगड़ाः सीनियर महिला T-20 लीग में हिमाचल का विजयी अभियान जारी है. हिमाचल ने दूसरे राउंड में केरल की टीम को 8 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है. हिमाचल ने इससे पहले मेघालय की टीम को हराया था.

आज के मुकाबले में हिमाचल ने केरल को 88 रन पर ही समेट दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 88 रन ही बना सकी. केरल की और से अंसु सुनील ने 12 रन बनाए तो अलीना सुरेंद्रन ने 13 रन बनाए.

वहीं, दरस्सना मोहनन ने 12 रन बनाए. हिमाचल की और से गेंदबाजी में फिशता, काहलों और एनएम चौहान ने 2-2 विकेट हासिल किए. नैंसी शर्मा, एल एस दत्ता और सोनल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए. 88 रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने महज दो विकेट खोकर मैच जीत लिया.

हिमाचल की और से एसएम सिंह ने नाबाद 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, उनके साथ चित्रा सिंह ने भी 10 रन बनाए. केरल की और से अजनया एक विकेट हासिल कर सकी. इससे पहले हिमाचल ने मेघालय को 7 विकेट से हराया था. हिमाचल का अगला मैच अब मुम्बई में तमिलनाडु के साथ होगा.

undefined

कांगड़ाः सीनियर महिला T-20 लीग में हिमाचल का विजयी अभियान जारी है. हिमाचल ने दूसरे राउंड में केरल की टीम को 8 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है. हिमाचल ने इससे पहले मेघालय की टीम को हराया था.

आज के मुकाबले में हिमाचल ने केरल को 88 रन पर ही समेट दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 88 रन ही बना सकी. केरल की और से अंसु सुनील ने 12 रन बनाए तो अलीना सुरेंद्रन ने 13 रन बनाए.

वहीं, दरस्सना मोहनन ने 12 रन बनाए. हिमाचल की और से गेंदबाजी में फिशता, काहलों और एनएम चौहान ने 2-2 विकेट हासिल किए. नैंसी शर्मा, एल एस दत्ता और सोनल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए. 88 रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने महज दो विकेट खोकर मैच जीत लिया.

हिमाचल की और से एसएम सिंह ने नाबाद 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, उनके साथ चित्रा सिंह ने भी 10 रन बनाए. केरल की और से अजनया एक विकेट हासिल कर सकी. इससे पहले हिमाचल ने मेघालय को 7 विकेट से हराया था. हिमाचल का अगला मैच अब मुम्बई में तमिलनाडु के साथ होगा.

undefined
Intro:सीनियर महिला T20 लीग में हिमाचल का विजई जारी है हिमाचल ने दूसरे राउंड में केरेला की टीम को 8 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल ने इससे पहले मेघालय की टीम को हराया था। आज के मुकाबले में हिमाचल ने केरेला को 88 रन पर ही समेट दिया।


Body:इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 88 रन ही बना सकी। केरल की और से अंसु सुनील ने 12 रन बनाए तो अलीना सुरेंद्रन ने 13 रन बनाए। वहीं दरस्सना मोहनन ने 12 रन बनाए। हिमाचल की और से गेंदबाजी में फिशता, काहलों और एन एम चौहान ने क्रमशः2-2 विकेट हासिल किए। नैंसी शर्मा, एल एस दत्ता और सोनल ठाकुर ने क्रमशः 1-1 विकेट गिराया।


Conclusion:88 रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने महज़ दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। हिमाचल की और से एस एम सिंह ने नाबाद 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं उनके साथ चित्रा सिंह ने भी 10 रन बनाए। केरल की और से अजनया एक विकेट हासिल कर सकी। इससे पहले हिमाचल ने मेघालय को 7 विकेट से हराया था। हिमाचल का अगला मैच अब मुम्बई में तमिलनाडु के साथ होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.