धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, बीमारी व अन्य कारणों से छूटे अभ्यर्थियों की परीक्षा अगले माह लेगा. विशेष रूप से होने वाली इस परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. यह परीक्षाएं 5 जून से 14 जून 2023 तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होंगी. जिसमें किसी कारण से छूटे हुए अभ्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
10वीं-12वीं के 14 अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीमारी, भर्ती परीक्षा टेस्ट सहित अन्य कारणों से कंपार्टमेंट, टर्म-2 और इंप्रूवमेंट परीक्षा देने से वंचित रहे, दसवीं-बारहवीं के 14 अभ्यर्थियों को विशेष अवसर प्रदान किया गया है. इसके तहत 5 से 14 जून तक परीक्षाओं का आयोजन होगा. इस दौरान दसवीं कक्षा के 8 अभ्यार्थियों और 12वीं कक्षा के 6 अभ्यर्थियों को यह विशेष अवसर प्रदान किया गया है. दसवीं की परीक्षा 5 से 14 जून तक संचालित होगी, जबकि बारहवीं की परिक्षा 5 और 6 जून को आयोजित की जाएगी.
इन सब्जेक्ट्स के होंगे एग्जाम: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि विशेष अवसर के तहत सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत, साइंस, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, विषय से संबंधित परीक्षाओं का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की यह परीक्षाएं उनके पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में ही आयोजित होंगी. परीक्षा का संचालन संबंधित परीक्षा केंद्र में प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक के समन्वय में होगा, जो कि परीक्षार्थियों की संख्या अनुसार पर्यवेक्षी स्टाफ की नियुक्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result: ऊना की छात्राओं ने लहराया परचम, मेरिट लिस्ट में बनाई जगह