धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 13 नवंबर से पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप 2023 आरंभ होने जा रहा है. जिसके लिए 5 देशों के 65 पायलट ने रजिस्ट्रेशन कराया है. विभाग के अनुसार, इस पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप में 10 से 12 और देशों के पायलट के भाग ले सकते है. बता दें कि 13 से 17 नवंबर तक धर्मशाला के नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट पर प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जो कि एडवेंचर स्पोर्टस का धर्मशाला में पहला सबसे बड़ा इवेंट है.
नरवाणा एडसेंचर क्लब द्वारा इस इवेंट की तैयारी लगभग पूरी कर ली जा चुकी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से साइट को और डेवलप करने की बात कही जा रही है. 13 नवंबर से शुरू होने जा रहे इस पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप के लिए अब तक भारत सहित स्पेन, मैक्सिको, जापान और अमेरिका के 65 पायलट अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं, पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि प्रतियोगिता शुरू होने तक 10 से 12 देशों के पायलट अपनी रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे. धर्मशाला में होने जा रहे इस एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि धर्मशाला लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से अपनी इंटरनेशनल इवेंट के रूप में पहचान बनाता जा रहा है. धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप से पहले भी कई इंटरनेशनल लेवल के इवेंट हो चुके हैं. 2023 का साल पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए ऐतिहासिक रहा है. हाल ही में धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए. जिससे न केवल धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली, बल्कि यहां के पर्यटन कारोबार को भी को गति प्रदान हुआ.