धर्मशाला: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल व मुंबई के बीच शुरू हुए रणजी मुकाबले में पहले दिन मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई से सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. जबकि सरफराज अभी भी नाबाद है.
सोमवार को शुरू हुए रणजी मैच में हिमाचल की टीम ने पहले टॉस जीता और मुंबई टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. हालांकि मुंबई की शुरूआत काफी खराब थी. मुंबई के तीन विकेट 16 रन पर गिर गए थे. इसके बाद सरफराज खान व एसडी लाड के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. 71 के स्काेर पर राघव धवन ने 20 रन पर खेल रहे एसडी लाड को बोल्ड कर मुंबई को चौथा झटका दिया.
चार विकेट के बाद कप्तान आदित्य तारे व सरफराज ने अच्छी साझेदारी की और टीम के स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 214 के स्कोर पर आदित्य तारे 62 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, करीब तीन बजे के बाद खराब रोशनी के चलते कुछ समय के लिए मैच रोकना पड़ा. जिसके चलते 75 ओवर ही पहले दिन फेंके गए.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई की टीम ने 75 ओवर में पांच विकेट खोकर 372 रन बनाए. जिसमें सरफराज खान ने 213 गेंदों में 32 चौके व चार छक्कों की मदद से नाबाद 226 रन पर है. इसके अलावा शुभम रंजने 44 रन पर खेल उनका साथ टिके हुए हैं. हिमाचल की गेदबाजी में वैभव अरोड़ा व राघव धवन ने दो-दो विकेट,जबकि एसडी सिंह ने एक विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: धरोहर: इस भवन में हुआ था हिमाचल का नामकरण, इतिहास की गवाह ये इमारत आज है बेहाल