ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, दिए ये निर्देश - मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था

राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने जायजा लिया. निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए. संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निर्माणधीन मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. जरूरत के अनुसार एक हजार बिस्तरों को बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है.

legislative-speake
फोटो
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:48 AM IST

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का जयाजा लिया. वहां उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. परमार ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार और लोगों के लिए चुनौती है.

मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग परौर में स्थान की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने के आदेश प्रशासन को दिए थे. मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन, लोक निर्माण और स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से युद्ध स्तर पर मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं.

वीडियो

मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था

निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए. संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निर्माणधीन मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. जरूरत के अनुसार एक हजार बिस्तरों को बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. जयराम सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में संक्रमित लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

लोगों से की अपील

हिमकेयर और आयुष्मान योजना में भी कोरोना संक्रमितों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो पिछले दिनों कुछ पाबंदियां लगी है, उससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफलता हासिल हो रही है. ऐसा प्रमाण प्राप्त हो रहे हैं. विपिन सिंह परमार ने लोगों से अपील करते हुए मास्क पहने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने और शारीरिक दूरी की पालन करने की अपील की.

राधा स्वामी सत्संग परौर के संचालकों के साथ बैठक

परमार ने इस अवसर पर राधा स्वामी सत्संग परौर के संचालकों के सथा बैठक भी की. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा पिछले वर्ष भी कोरोना काल में सत्संग का अनुकरणीय सहयोग सरकार और प्रशासन को प्राप्त हुआ था. कोरोना संक्रमितों और अन्य स्टाफ को तीनों समय का भोजन उपलब्ध करवाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने राधा स्वामी सत्संग परौर का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का जयाजा लिया. वहां उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. परमार ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार और लोगों के लिए चुनौती है.

मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग परौर में स्थान की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने के आदेश प्रशासन को दिए थे. मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन, लोक निर्माण और स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से युद्ध स्तर पर मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं.

वीडियो

मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था

निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए. संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निर्माणधीन मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. जरूरत के अनुसार एक हजार बिस्तरों को बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. जयराम सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में संक्रमित लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

लोगों से की अपील

हिमकेयर और आयुष्मान योजना में भी कोरोना संक्रमितों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो पिछले दिनों कुछ पाबंदियां लगी है, उससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफलता हासिल हो रही है. ऐसा प्रमाण प्राप्त हो रहे हैं. विपिन सिंह परमार ने लोगों से अपील करते हुए मास्क पहने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने और शारीरिक दूरी की पालन करने की अपील की.

राधा स्वामी सत्संग परौर के संचालकों के साथ बैठक

परमार ने इस अवसर पर राधा स्वामी सत्संग परौर के संचालकों के सथा बैठक भी की. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा पिछले वर्ष भी कोरोना काल में सत्संग का अनुकरणीय सहयोग सरकार और प्रशासन को प्राप्त हुआ था. कोरोना संक्रमितों और अन्य स्टाफ को तीनों समय का भोजन उपलब्ध करवाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने राधा स्वामी सत्संग परौर का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.