पालमपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैरघट्टा से कण्ढेरा सड़क पर 3 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कण्ढ़ेरा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौल खड्ड पर बनने वाले इस पुल से सुलह और जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव आपस में जुड़ेंगे.
मंत्री ने कहा कि विभिन्न गांव के 2 हजार से अधिक लोगों को सड़क सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि इस सड़क और पुल के निर्माण से एक गांव से दूसरे गांव की दूरी भी कम होगी.
उन्होंने बताया कि सुकैड खड्ड पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये, मौल खड्ड पर 10 करोड़ से पुल निर्माण, न्यूगल नदी पर 11 करोड़ से पुल निर्माण, और थुरल में राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण पर 5 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं.
परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में रेलवे और जल परिवहन के पर्याप्त साधन नहीं हैं और यहां सड़कों का बहुत महत्व है. ऐसे में प्रदेश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कों, पुलों और भवनों की गुणवत्ता परखने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में गुणवत्ता निगरानी कक्ष स्थापित किया है.