ETV Bharat / state

हेली एंबुलेंस पर फोकस करेगा स्वास्थ्य विभाग: धनीराम शांडिल - धर्मशाला में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने गुरुवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अब हेली एंबुलेंस की सुविधा सुदृढ तरीके से प्रदान करने पर फोकस किया जाएगा. (health minister dhaniram shandil)

health minister dhaniram shandil
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:58 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने गुरुवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला का निरीक्षण किया व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अब हेली एंबुलेंस की सुविधा सुदृढ तरीके से प्रदान करने पर फोकस किया जाएगा. जिसमें लिफ्ट होने के साथ ही मरीजों का इलाज भी शुरू हो सके. साथ ही मोबाइल एंबुलेंस को लेकर भी कार्य किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में कई पद रिक्त चल रहे हैं, जिसमें डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ को भरने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे. धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने के संदर्भ में पूछे गए सवाल में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना बजट और सुविधाओं के ही संस्थान खोल दिए गए थे, ऐसे में अब उचित व्यवस्था करके ही सुचारू रूप से संस्थानों को खोला जाएगा.

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में भी उचित स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए, तभी उन्हें सही से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में घोटाले को लेकर लगे आरोपों को लेकर भी उचित जांच की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड में हेल्थ वर्करों ने योद्धा की तरह काम किया है. वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधारने को लेकर कहा कि बड़े संस्थानों पर फोकस करके उन्हें हर प्रकार के इलाज के लिए तैयार किया जाएगा. जिसमें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. धर्मशाला व टांडा को सुदृढ करने के भी प्रयास किए जाएंगे.

टांडा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सुदृढ़ कर इसे क्षेत्र के उत्कृष्ट स्वास्थ संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा. कांगड़ा जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने यह शब्द कहे. उन्होंने आज वीरवार को टांडा मेडिकल कॉलेज, जोनल अस्पताल धर्मशाला, नागरिक अस्पताल नगरोटा और नागरिक अस्पताल पालमपुर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने टांडा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और अन्य सभी वार्डों का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने टांडा में उपचाराधीन रोगियों से भी बात कर उनका कुशलक्षेम जाना. विधायक नागरोटा रघुबीर सिंह बाली भी साथ उपस्थित रहे. उन्होंने टांडा और धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने अधिकारियों से जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में सभी जरूरी उपकरणों और मशीनरी उपलब्ध करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन संस्थानों को दुरुस्त कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में आ रही स्टाफ की कमी को भी दूर करने के लिये प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि सरकार आवश्यकता अनुसार सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति मेडिकल संस्थानों में करेगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में हो इस पर सरकार जोर रहेगा.

दूरस्त क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को उपलब्ध हो स्वास्थ्य सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरस्त क्षेत्रों तक हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का ध्येय है. उन्होंने कहा कि सरकार रिमोट एरिया में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए दूरस्त क्षेत्रों से रोगियों को एयर लिफ्ट करने की सुविधा पर भी ध्यान दिया जाएगा.

स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान: स्वास्थ्य मंत्री में कहा कि अधिकतम बीमारियां तो स्वच्छता से ही ठीक हो जाती हैं. उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा. स्वास्थ्य मंत्री ने रोगियों के उपचार हेतु ट्रीटमेंट के साथ स्वच्छता पर भी उतना ही बल देने की बात कही.

तीमारदारों के रहने के लिए भी हो व्यवस्था: स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि रोगी के स्वास्थ्य लाभ के साथ उसके तीमारदार की सेहत की चिंता करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि रोगी की देखभाल के लिए उसके साथ आए व्यक्ति अधिकतम बार अधिक दौड़ भाग के चलते स्वयं अस्वस्थ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बड़े स्वास्थ्य संस्थानों के पास तीमारदारों के ठहराव के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस ओर भी ध्यान देने की बात कही.

तकनीक की मदद से सुगम बनाई जाएं व्यवस्थाएं: जोनल अस्पताल धर्मशाला में स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं से अवगत करवाया. उन्होंने इस अवसर पर ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला द्वारा रोगियों और बुजुर्गों के लिये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग करते हुए इस प्रकार कि व्यवस्थाओं को विकसित करना चाहिए, जिससे रोगियों को सुविधा हो.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से की भेंट: स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से पालमपुर में उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने इस अवसर पर उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने आदर्श राजनीति स्थापित की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेहतरी के लिए उनके सुझाव हमेशा लिए जाएँगे. विधायक पालमपुर आशीष बुटेल भी साथ रहे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक जिला एक खेल नीति के तहत राजस्थान मॉडल होगा लागू: विक्रमादित्य सिंह

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने गुरुवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला का निरीक्षण किया व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अब हेली एंबुलेंस की सुविधा सुदृढ तरीके से प्रदान करने पर फोकस किया जाएगा. जिसमें लिफ्ट होने के साथ ही मरीजों का इलाज भी शुरू हो सके. साथ ही मोबाइल एंबुलेंस को लेकर भी कार्य किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में कई पद रिक्त चल रहे हैं, जिसमें डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ को भरने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे. धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने के संदर्भ में पूछे गए सवाल में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना बजट और सुविधाओं के ही संस्थान खोल दिए गए थे, ऐसे में अब उचित व्यवस्था करके ही सुचारू रूप से संस्थानों को खोला जाएगा.

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में भी उचित स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए, तभी उन्हें सही से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में घोटाले को लेकर लगे आरोपों को लेकर भी उचित जांच की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड में हेल्थ वर्करों ने योद्धा की तरह काम किया है. वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधारने को लेकर कहा कि बड़े संस्थानों पर फोकस करके उन्हें हर प्रकार के इलाज के लिए तैयार किया जाएगा. जिसमें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. धर्मशाला व टांडा को सुदृढ करने के भी प्रयास किए जाएंगे.

टांडा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सुदृढ़ कर इसे क्षेत्र के उत्कृष्ट स्वास्थ संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा. कांगड़ा जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने यह शब्द कहे. उन्होंने आज वीरवार को टांडा मेडिकल कॉलेज, जोनल अस्पताल धर्मशाला, नागरिक अस्पताल नगरोटा और नागरिक अस्पताल पालमपुर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने टांडा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और अन्य सभी वार्डों का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने टांडा में उपचाराधीन रोगियों से भी बात कर उनका कुशलक्षेम जाना. विधायक नागरोटा रघुबीर सिंह बाली भी साथ उपस्थित रहे. उन्होंने टांडा और धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने अधिकारियों से जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में सभी जरूरी उपकरणों और मशीनरी उपलब्ध करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन संस्थानों को दुरुस्त कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में आ रही स्टाफ की कमी को भी दूर करने के लिये प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि सरकार आवश्यकता अनुसार सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति मेडिकल संस्थानों में करेगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में हो इस पर सरकार जोर रहेगा.

दूरस्त क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को उपलब्ध हो स्वास्थ्य सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरस्त क्षेत्रों तक हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का ध्येय है. उन्होंने कहा कि सरकार रिमोट एरिया में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए दूरस्त क्षेत्रों से रोगियों को एयर लिफ्ट करने की सुविधा पर भी ध्यान दिया जाएगा.

स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान: स्वास्थ्य मंत्री में कहा कि अधिकतम बीमारियां तो स्वच्छता से ही ठीक हो जाती हैं. उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा. स्वास्थ्य मंत्री ने रोगियों के उपचार हेतु ट्रीटमेंट के साथ स्वच्छता पर भी उतना ही बल देने की बात कही.

तीमारदारों के रहने के लिए भी हो व्यवस्था: स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि रोगी के स्वास्थ्य लाभ के साथ उसके तीमारदार की सेहत की चिंता करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि रोगी की देखभाल के लिए उसके साथ आए व्यक्ति अधिकतम बार अधिक दौड़ भाग के चलते स्वयं अस्वस्थ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बड़े स्वास्थ्य संस्थानों के पास तीमारदारों के ठहराव के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस ओर भी ध्यान देने की बात कही.

तकनीक की मदद से सुगम बनाई जाएं व्यवस्थाएं: जोनल अस्पताल धर्मशाला में स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं से अवगत करवाया. उन्होंने इस अवसर पर ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला द्वारा रोगियों और बुजुर्गों के लिये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग करते हुए इस प्रकार कि व्यवस्थाओं को विकसित करना चाहिए, जिससे रोगियों को सुविधा हो.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से की भेंट: स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से पालमपुर में उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने इस अवसर पर उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने आदर्श राजनीति स्थापित की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेहतरी के लिए उनके सुझाव हमेशा लिए जाएँगे. विधायक पालमपुर आशीष बुटेल भी साथ रहे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक जिला एक खेल नीति के तहत राजस्थान मॉडल होगा लागू: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.