ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया पर ज्वालाजी मंदिर में हवन यज्ञ, कोरोना से निजात के लिए मां से की गई प्रार्थना

अक्षय तृतीया पर ज्वालामुखी मंदिर में कोरोना वायरस के नाश के लिए मां से प्रार्थना व हवन यज्ञ किया गया. मंदिर पुजारी शैलेंद्र कौशिक ने भक्तों को अक्षय तृतीया की बधाई दी और कहा कि घर पर रहकर ही लक्ष्मी माता का ध्यान व पूजा करें.

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 6:39 PM IST

Akshaya Tritiya
अक्षय तृतीया पर ज्वालाजी मंदिर में हवन यज्ञ.

ज्वालामुखी/कांगड़ा: इन दिनों कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में तबाही मची है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर्व पर ज्वालामुखी मंदिर में कोरोना नाश के लिए हवन यज्ञ किया गया. कोरोना के नाश के लिए ज्वालामुखी मंदिर में पिछले कई हफ्तों से निरंतर हवन यज्ञ किया जा रहा है. रविवार को अक्षय तृतीया के दिन ज्वालामुखी में भक्तों की भीड़ लगती है और ज्वाला मंदिर में विशेष भोग लगाया जाता हैं. अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व है.

मंदिर पुजारी शैलेंद्र कौशिक ने भक्तों को अक्षय तृतीया की बधाई दी और कहा कि घर पर रहकर ही लक्ष्मी माता का ध्यान व पूजा करें. इसके बाद अक्षय खीर का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें. उन्होंने कहा कि माता ज्वाला जल्द ही विश्व मे शांति स्थापित करेंगी. पुजारी ने कहा कि भक्तों के लिए जल्द ही मंदिर के कपाट खोले जाएंगे तब तक घरों में रहकर माता के ऑनलाइन दर्शन करें व माता का गुणगान करें.

वीडियो रिपोर्ट.
इस बीच मंदिर में मां ज्वालामुखी को हलवे का भोग प्रसाद लगाया गया. इसके बाद मंदिर से कन्याओं के लिए प्रसाद भेजा गया और मां ज्वालामुखी से प्रार्थना की गई कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सारे जगत को निजात मिले. मां से लोगों की खुशहाली व अपने काम धंधों पर लौटने की प्रार्थना की गई. विश्व में शांति और भारतवर्ष में धर्म के प्रसार व प्रचार की कामना की गई.

ये भी पढ़ें: मोदी को आई हिमाचली दोस्त की याद...पहले पूछा हालचाल फिर लिया कोरोना का फीडबैक

ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ज्वालामुखी/कांगड़ा: इन दिनों कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में तबाही मची है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर्व पर ज्वालामुखी मंदिर में कोरोना नाश के लिए हवन यज्ञ किया गया. कोरोना के नाश के लिए ज्वालामुखी मंदिर में पिछले कई हफ्तों से निरंतर हवन यज्ञ किया जा रहा है. रविवार को अक्षय तृतीया के दिन ज्वालामुखी में भक्तों की भीड़ लगती है और ज्वाला मंदिर में विशेष भोग लगाया जाता हैं. अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व है.

मंदिर पुजारी शैलेंद्र कौशिक ने भक्तों को अक्षय तृतीया की बधाई दी और कहा कि घर पर रहकर ही लक्ष्मी माता का ध्यान व पूजा करें. इसके बाद अक्षय खीर का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें. उन्होंने कहा कि माता ज्वाला जल्द ही विश्व मे शांति स्थापित करेंगी. पुजारी ने कहा कि भक्तों के लिए जल्द ही मंदिर के कपाट खोले जाएंगे तब तक घरों में रहकर माता के ऑनलाइन दर्शन करें व माता का गुणगान करें.

वीडियो रिपोर्ट.
इस बीच मंदिर में मां ज्वालामुखी को हलवे का भोग प्रसाद लगाया गया. इसके बाद मंदिर से कन्याओं के लिए प्रसाद भेजा गया और मां ज्वालामुखी से प्रार्थना की गई कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सारे जगत को निजात मिले. मां से लोगों की खुशहाली व अपने काम धंधों पर लौटने की प्रार्थना की गई. विश्व में शांति और भारतवर्ष में धर्म के प्रसार व प्रचार की कामना की गई.

ये भी पढ़ें: मोदी को आई हिमाचली दोस्त की याद...पहले पूछा हालचाल फिर लिया कोरोना का फीडबैक

ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.