इंदौरा/कागड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे मे पूरे देश पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. इसके चलते देश में कई घर ऐसे है,जिनको काम-काज ना मिलने के चलते पैसों के आभाव के कारण चूल्हा जलाने में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति से देश को उभारने के लिए कई समाजिक संस्थाएं और कई समाजसेवी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है. इसी कड़ी में हरी ओम महिला मंडल घोड़न की तरफ से एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन और विधायक इंदौरा रीता धीमान के माध्यम से क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए 300 किलो खाद्य सामग्री भेंट की गयी.
हरी ओम महिला मंडल घोड़न की प्रधान सीमा गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने महिला मंडल की महिलाओं के सहयोग से 300 किलो खाद्य सामग्री एसडीएम इंदौरा और विधायक इंदौरा के माध्यम से गरीब परिवारों को बाटने के लिए दी है.
महिला मंडल ने गरीब परिवारों के लिए भेजी खाद्यसामग्री, विधायक ने मास्क के लिए भेजा कपड़ा - विधायक इंदौरा रीता धीमान
कोरोना वायरस के लिए हरी ओम महिला मंडल घोड़न ने एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन और विधायक इंदौरा रीता धीमान को गरीब परिवारों के लिए 300 किलो खाद्य सामग्री दी. इस दौरान महिला मंडल की प्रधान सीमा गुलेरिया ने बताया कि विधायक की तरफ से उनके महिला मंडल को मास्क बनाने के लिए कपड़ा दिया गया है, जिसके मास्क बनाकर जल्द ही विधायक को सौंप दिए जाएंगे.
इंदौरा/कागड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे मे पूरे देश पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. इसके चलते देश में कई घर ऐसे है,जिनको काम-काज ना मिलने के चलते पैसों के आभाव के कारण चूल्हा जलाने में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति से देश को उभारने के लिए कई समाजिक संस्थाएं और कई समाजसेवी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है. इसी कड़ी में हरी ओम महिला मंडल घोड़न की तरफ से एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन और विधायक इंदौरा रीता धीमान के माध्यम से क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए 300 किलो खाद्य सामग्री भेंट की गयी.
हरी ओम महिला मंडल घोड़न की प्रधान सीमा गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने महिला मंडल की महिलाओं के सहयोग से 300 किलो खाद्य सामग्री एसडीएम इंदौरा और विधायक इंदौरा के माध्यम से गरीब परिवारों को बाटने के लिए दी है.