धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 22 अक्टूबर को इंडिया व न्यूजीलैंड की टीम के मध्य मैच खेला जाना है. इसको लेकर जहां कल देर शाम न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला पहुंची तो वहीं, आज करीब 1:45 पर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे.
कांगड़ा हवाई अड्डे पर एक ओर जहां क्रिकेट खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं, अपने फेवरेट क्रिकेट स्टार को देखने के लिए लोगों का हजूम भी लगा रहा, लेकिन हवाई अड्डे पर उस समय कुछ प्रशंसकों को तब निराशा का सामना करना पड़ा जब उन्हें पता चला कि इस मैच को खेलने की लिए हार्दिक पांड्या धर्मशाला नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए पांड्या, प्लेइंग-11 में शमी या सूर्या को मिल सकता है मौका
टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में खेलने पर संशय है. जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में बाएं टखने में चोट लगने के कारण वो चोटिल हो गए थे ये चोट उन्हें तब लगी जब वो अपनी ही गेंद पर फिल्डिंग कर रहे थे. इसके बाद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को मेडिकल टीम ने स्कैन के बाद आराम की सलाह दी है. फिलहाल वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम के पर्यवेषण में ठीक हो जाने तक आराम करेंगे. बताते चलें कि दो दिन बाद धर्मशाला में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैच होना है तो ऐसे में इस बात की संभावना नहीं दिख रही कि हार्दिक पांड्या इस मैच में खेलेंगे.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, हुआ खास स्वागत, 22 अक्टूबर को है मुकाबला
वहीं, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि चोट लगने के कारण ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या धर्मशाला नहीं पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट फैंस में भारतीय टीम के साथ खासकर प्रतिभावान खिलाड़ी हार्दिक के खेल को देखने की काफी उत्सुकता थी, लेकिन चोटिल होने के कारण उनका यहां खेल पाना मुश्किल है और एचपीसीए समेत प्रदेश भर के क्रिकेट फैंस की कामना है कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, हुआ खास स्वागत, 22 अक्टूबर को है मुकाबला