धर्मशालाः पूर्व मंत्री जीएस बाली के जयराम सरकार पर लगाए गए आरोपों का कांगड़ा पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने जवाब दिया है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि सरकार ने किसी भी योजना को बंद नहीं किया है, बल्कि हर योजना को और अच्छी तरह से तैयार करके ला रहे हैं.
बता दें कि पूर्व मंत्री जीएस बाली ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि वर्तमान कि प्रदेश सरकार पुरानी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बंद कर रही है. वहीं पूर्व परिवहन मंत्री ने वर्तमान परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर को निशाने पर लिया था. जिस पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने रविवार को कांगड़ा में जनमंच पर पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया.
पूर्व मंत्री जीएस बाली के राजीव थाली योजना को बंद करने के आरोपों पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी जीएस बाली का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, वो स्वस्थ रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अब उस योजना को हम राजीव थाली के स्थान पर और अच्छा करके ला रहे हैं, जिसमें गुणवत्ता सहित सभी चीजें अच्छी होंगी.
ये भी पढ़ेंः शहीद के परिवार के हक पर किसने डाला डाका, शांता कुमार ने भी प्रशासन पर उठाए सवाल
बाली के कार्यालयों को बदलने के बयान पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार ने जो भी कार्यालय खोले थे, उनकी नोटिफिकेशन किसी भी कागज पर नहीं हैं. ऐसे में जो भी काम किया जाए, पक्का किया जाना चाहिए, जिससे जनता को उसका लंबे समय तक फायदा मिल सके.