ETV Bharat / state

जनरल और महिला रोग संबंधी सर्जरी के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर, जोनल अस्पताल धर्मशाला में शुरू हुई सुविधा - Zonal Hospital Dharamshala

जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी अब दूरबीन विधि द्वारा जनरल सर्जरी और महिला रोग संबंधी शल्य चिकित्सा की सुविधा शुरू हो गई है. इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Zonal Hospital Dharamshala
Zonal Hospital Dharamshala
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:25 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी दूरबीन विधि द्वारा जनरल सर्जरी और महिला रोग संबंधी शल्य चिकित्सा की सुविधा शुरू हो गई है. इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अस्पताल प्रशासन ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए हाई क्वालिटी लेप्रोस्कोपिक सिस्टम यूनिट मशीन की खरीद कर ली है.

30 लाख से खरीदी गई इस अत्याधुनिक मशीन के इस्तेमाल से जनरल सर्जरी और महिला रोग संबंधित शल्य चिकित्सा की सुविधा शुरू होने से मरीजों सहित उनके तामीरदारों को बड़ी राहत मिलेगी. जोनल अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि धर्मशाला अस्पताल में इस सुविधा के शुरू हो जाने से जहां मरीजों को ज्यादा दिन अस्पताल में दाखिल नहीं रहना पड़ेगा. वहीं, उन्हें सर्जरी के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज या निजी अस्पतालों में भी नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से धर्मशाला सहित जिला के अन्य क्षेत्रों के मरीजों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल धर्मशाला में दूरबीन विधि से सर्जरी की सुविधा शुरू होने से मरीजों के तामीरदारो का जहां समय बचेगा. वहीं, उनको आर्थिक तौर पर भी बड़ी राहत मिलेगी. गौरतलब है कि धर्मशाला जोनल अस्पताल में यह सुविधा शुरू नही होने के कारण मरीजों को कई बार निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था. जिससे उन्हें इस तरह की सामान्य महिला रोगों से संबंधित सर्जरी के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ती थी. वहीं, टांडा मेडिकल कॉलेज में अधिक बोझ होने के कारण भी मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों में सर्जरी के लिए जाना पड़ता था. वहीं, अब धर्मशाला अस्पताल में इस सुविधा के शुरू हो जाने से मरीजों व उनके तारों को बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं, EWS आरक्षण के तहत मिली मंजूरी, अब 23 सीटों पर होगी पढ़ाई

धर्मशाला: प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी दूरबीन विधि द्वारा जनरल सर्जरी और महिला रोग संबंधी शल्य चिकित्सा की सुविधा शुरू हो गई है. इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अस्पताल प्रशासन ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए हाई क्वालिटी लेप्रोस्कोपिक सिस्टम यूनिट मशीन की खरीद कर ली है.

30 लाख से खरीदी गई इस अत्याधुनिक मशीन के इस्तेमाल से जनरल सर्जरी और महिला रोग संबंधित शल्य चिकित्सा की सुविधा शुरू होने से मरीजों सहित उनके तामीरदारों को बड़ी राहत मिलेगी. जोनल अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि धर्मशाला अस्पताल में इस सुविधा के शुरू हो जाने से जहां मरीजों को ज्यादा दिन अस्पताल में दाखिल नहीं रहना पड़ेगा. वहीं, उन्हें सर्जरी के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज या निजी अस्पतालों में भी नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से धर्मशाला सहित जिला के अन्य क्षेत्रों के मरीजों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल धर्मशाला में दूरबीन विधि से सर्जरी की सुविधा शुरू होने से मरीजों के तामीरदारो का जहां समय बचेगा. वहीं, उनको आर्थिक तौर पर भी बड़ी राहत मिलेगी. गौरतलब है कि धर्मशाला जोनल अस्पताल में यह सुविधा शुरू नही होने के कारण मरीजों को कई बार निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था. जिससे उन्हें इस तरह की सामान्य महिला रोगों से संबंधित सर्जरी के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ती थी. वहीं, टांडा मेडिकल कॉलेज में अधिक बोझ होने के कारण भी मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों में सर्जरी के लिए जाना पड़ता था. वहीं, अब धर्मशाला अस्पताल में इस सुविधा के शुरू हो जाने से मरीजों व उनके तारों को बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: डेंटल कॉलेज शिमला में PG की चार सीटें बढ़ीं, EWS आरक्षण के तहत मिली मंजूरी, अब 23 सीटों पर होगी पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.