कांगड़ा: पालमपुर में राष्ट्रीयकृत बैंक से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की ठगी मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस संदर्भ में दिल्ली के दो युवाओं को हिरासत में लिया है. ट्रांजिट रिमांड के तहत सोमवार को पालमपुर पुलिस की टीम ने दोनों युवाओं को पालमपुर पहुंचा दिया है.
आरोपियों में शाहदरा दिल्ली निवासी अंकुर और वासुदेवा को हिरासत में लिया गया है. पालमपुर पहुंचाने के उपरांत पुलिस ने आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया. जहां उन्हें 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. गौर हो कि 16 जनवरी को पीड़ित ने बैंक प्रबंधन के जरिये पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. इसमें व्यवासायी के खाते से 8 लाख 90 हजार रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाली गई थी.
हालांकि धनराशि बिहार के एक बैंक में ट्रांसफर की गई थी और इसे तुरंत ही निकाल गया था. इसके बाद बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पालमपुर पुलिस ने जांच आरंभ की तो कई सुराग लगे थे. इसको लेकर दो दिनों से पुलिस की एक टीम दिल्ली में डेरा डाले हुए थी और कामयाब होकर वापिस लौटी है.
पुलिस उप अधीक्षक डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दो आरोपितों को हिरासत में लेने की पुष्टि करते हुए बताया कि न्यायालय ने उन्हें 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से गहन पूछताछ कर उक्त राशि को बरामद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले