नूरपुरः सोमवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ममूह गुरचाल पंचायत में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने दौरा किया. इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान खुशवन्त सिंह और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र चौधरी ने शॉल व टोपी पहना कर मुख्यातिथि का स्वागत किया.
इस दौरान वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने युवाओं के लिए खेल मैदान की सौगात दी है. मैदान का शिलान्यास रखते हुए उन्होंने इसके निर्माण के लिए 20 लाख रुपये देने घोषणा की. उन्होंने बताया कि यह मैदान 4 माह के भीतर बन कर तैयार हो जाएगा.
इन विकास कार्यों का किया आरंभ
खेल मंत्री ने बताया कि इस मैदान के बनने से स्थानीय युवाओं को खेलों के साथ-साथ सेना व पुलिस आदि सेवाओं में भर्ती की प्रैक्टिस के लिए घर के नजदीक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि इस मैदान में युवाओं के लिए ओपन एयर जिम भी लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त साथ लगती खाली जगह पर मोक्ष धाम का भी निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्राचीन कुएं का अपना पुराना इतिहास है जिसके जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी उच्च प्राथमिकता है. वन मंत्री ने स्थानीय पंचायत की मांग पर पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की.
कोरोना से बचने के लिए विशेष सावधानियां व सतर्कता बरतने की अपील
वन मंत्री ने फिन्ना सिंह सिंचाई योजना पर बोलते हुए कहा कि हर खेत व गांव तक पानी पहुंचाना उनका मात्र लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इस योजना पर अब तक लगभग 600 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं और इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि इस योजना से क्षेत्र में खुशहाली व समृद्धि आएगी और आने वाली पीढ़ियां भी इस योजना को याद रखेंगी. उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए विशेष सावधानियां व सतर्कता बरतने की भी अपील की.
ये भी पढ़ेंः- PNB ने मनाया 127वां स्थापना दिवस, मेडिकल कॉलेज में किया रक्तदान शिविर आयोजित