धर्मशाला: प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए बचनबद्ध है. वर्तमान में महिला वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. यह बात वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिटिया फाऊंडेशन द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए.
पठानिया ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने महिलाओं को इस वर्ष के बजट में विशेष तोहफा देते हुए उनके लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता आयु को 70 वर्ष से कम कर 65 वर्ष करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की अनेक महिलाओं को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक ओर कदम आगे बढ़ाते हुए नारी शक्ति को सम्मान के रूप में प्रदेश के पुलिस विभाग में महिलाओं की 25 प्रतिशत संख्या सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है जिससे प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे.
महिलाओं को शगुन योजना में 31,000 रुपये प्रदान करने का लिया निर्णय
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को शगुन योजना के तहत 31,000 रुपये प्रदान करने का निर्णय भी लिया है और बीपीएल परिवार में बेटी के जन्म लेने पर परिवार की दो बेटियों के लिए उनके जन्म के समय पर ही 2,000 रुपये की राशि एफडी के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. पठानिया ने बताया कि वर्तमान में महिलाएं पुरुषों से कहीं भी पीछे नहीं हैं. महिलाएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं, इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए 11 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों में प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे महिला वर्ग को विशेष लाभ होगा.
महिलाओं को किया सम्मानित
पठानिया ने इस अवसर पर विभिन्न एनजीओ. एवं कोरोना काल में महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से बिटिया फाउंडेशन को 11 महिलाओं के लिए 1 लाख 11 हजार रुपये शगुन के रूप में प्रदान करने की घोषणा भी की. इस अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने भी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई के साथ-साथ उनके द्वारा समाज में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की. समारोह में विभिन्न संस्थाओं की महिलाओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप ने की बजट की तारीफ, 2022 में किया जीत का दावा